ETV Bharat / state

तीसरी लहर रोकने के लिए मुंगेर प्रशासन ने खींची लक्ष्मण रेखा, इन बिंदुओं पर हो रहा काम - Civil Surgeon Harendra Kumar Alok

बिहार के मुंगेर में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) दस्तक न दे और अगर दे भी तो प्रभाव कम हो इसके लिए प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Corona In Bihar
Corona In Bihar
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:36 PM IST

मुंगेर: बिहार में करोना (Corona In Bihar) का पहला संक्रमित मरीज मुंगेर जिले में ही मिला था. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Munger) दहलीज पर दस्तक दे रही है. केरल, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या डरा रही है. देश में प्रतिदिन 45 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में मुंगेर जिले में कोरोना की तीसरी लहर न पहुंचे और अगर पहुंचे तो इसका प्रभाव कम हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें- संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पूरी, बच्चों के साथ व्यस्क भी हो सकते हैं प्रभावित: IMA

सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि बिहार में पर्व त्योहार का सीजन आ गया है. बाहर से हजारों लोग मुंगेर पहुंचेंगे. इसके लिए प्रतिदिन कोरोना के संदिग्ध मरीजों का स्वाब जांच किया जा रहा है. हर दिन 32 सौ से अधिक टेस्ट हो रहे हैं. वहीं टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाकर लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है. बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए अलग-अलग स्थान पर 24 घंटे जांच केंद्र संचालित है.

देखें वीडियो

दरअसल त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है. मुंगेर में हजारों लोग बाहर से आएंगे. इसके लिए प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और जिले के प्रवेश सीमा पर जांच केंद्र संचालित कर दिए हैं. ये जांच केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहता है. विशेषकर गुजरात ,मुंबई ,केरल से आने वाले लोगों पर कड़ी निगाह है. सिविल सर्जन ने बताया कि हम लोग बाहर से आने वाले लोगों को टीका लगा है या नहीं इसकी जानकारी भी लेते हैं.

इस संबंध में सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि मुंगेर में पिछले 15 दिनों से अधिक समय से कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. मुंगेर कोरोना मुक्त जिला हो गया है. फिर भी हम लोग प्रतिदिन 32 सौ से अधिक संदिग्धों के स्वाब का जांच कर रहे हैं. इसमें लगभग 2000 एंटीजन. 1000 से अधिक ट्रू नेट और अन्य आरटी पीसीआर से करते हैं. जांच में कोई कमी नहीं की गई है.

31 अगस्त मंगलवार को जिले में 60 हजार से अधिक लोगों के लिए कोरोना टीकाकारण अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में पूरे जिले को शत प्रतिशत टीकाकृत जिला घोषित कर दिया जाएगा. पहला डोज लगभग पूरा हो चुका है अब दूसरा डोज देने की ओर प्रशासन अग्रसर है. प्रत्येक प्रखंड में कोरोना का द्वितीय खुराक देने वाले डेडिकेटेड सेंटर तेजी से एक्टिव किए जा रहे हैं. बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाए जा रहे हैं.

सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने जिलेवासियों से अपील किया कि पर्व त्योहार में परिवार के सदस्य घर आएंगे. अगर वे रेलवे स्टेशन या अन्य स्थान पर कोरोना जांच नहीं कराते हैं और सीधे घर आ जाते हैं तो इसकी सूचना अविलंब स्वास्थ्य विभाग को दें. साथ ही उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित करें उन्हें टीका अवश्य दिलवाएं.उन्होंने कहा कि आपका एक सहयोग मुंगेर जिले को कोरोना के तीसरे फेज में जाने से बचा सकता है.

यह भी पढ़ें- तस्वीर कहती है: 'नीतीश जी तो हइए हैं, कोरोना थोड़े ही होगा'

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की नहीं किसी को फिक्र, बिना मास्क के राजधानी में घूम रहे लोग

मुंगेर: बिहार में करोना (Corona In Bihar) का पहला संक्रमित मरीज मुंगेर जिले में ही मिला था. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Munger) दहलीज पर दस्तक दे रही है. केरल, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या डरा रही है. देश में प्रतिदिन 45 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में मुंगेर जिले में कोरोना की तीसरी लहर न पहुंचे और अगर पहुंचे तो इसका प्रभाव कम हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें- संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पूरी, बच्चों के साथ व्यस्क भी हो सकते हैं प्रभावित: IMA

सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि बिहार में पर्व त्योहार का सीजन आ गया है. बाहर से हजारों लोग मुंगेर पहुंचेंगे. इसके लिए प्रतिदिन कोरोना के संदिग्ध मरीजों का स्वाब जांच किया जा रहा है. हर दिन 32 सौ से अधिक टेस्ट हो रहे हैं. वहीं टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाकर लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है. बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए अलग-अलग स्थान पर 24 घंटे जांच केंद्र संचालित है.

देखें वीडियो

दरअसल त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है. मुंगेर में हजारों लोग बाहर से आएंगे. इसके लिए प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और जिले के प्रवेश सीमा पर जांच केंद्र संचालित कर दिए हैं. ये जांच केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहता है. विशेषकर गुजरात ,मुंबई ,केरल से आने वाले लोगों पर कड़ी निगाह है. सिविल सर्जन ने बताया कि हम लोग बाहर से आने वाले लोगों को टीका लगा है या नहीं इसकी जानकारी भी लेते हैं.

इस संबंध में सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि मुंगेर में पिछले 15 दिनों से अधिक समय से कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. मुंगेर कोरोना मुक्त जिला हो गया है. फिर भी हम लोग प्रतिदिन 32 सौ से अधिक संदिग्धों के स्वाब का जांच कर रहे हैं. इसमें लगभग 2000 एंटीजन. 1000 से अधिक ट्रू नेट और अन्य आरटी पीसीआर से करते हैं. जांच में कोई कमी नहीं की गई है.

31 अगस्त मंगलवार को जिले में 60 हजार से अधिक लोगों के लिए कोरोना टीकाकारण अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में पूरे जिले को शत प्रतिशत टीकाकृत जिला घोषित कर दिया जाएगा. पहला डोज लगभग पूरा हो चुका है अब दूसरा डोज देने की ओर प्रशासन अग्रसर है. प्रत्येक प्रखंड में कोरोना का द्वितीय खुराक देने वाले डेडिकेटेड सेंटर तेजी से एक्टिव किए जा रहे हैं. बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाए जा रहे हैं.

सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने जिलेवासियों से अपील किया कि पर्व त्योहार में परिवार के सदस्य घर आएंगे. अगर वे रेलवे स्टेशन या अन्य स्थान पर कोरोना जांच नहीं कराते हैं और सीधे घर आ जाते हैं तो इसकी सूचना अविलंब स्वास्थ्य विभाग को दें. साथ ही उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित करें उन्हें टीका अवश्य दिलवाएं.उन्होंने कहा कि आपका एक सहयोग मुंगेर जिले को कोरोना के तीसरे फेज में जाने से बचा सकता है.

यह भी पढ़ें- तस्वीर कहती है: 'नीतीश जी तो हइए हैं, कोरोना थोड़े ही होगा'

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की नहीं किसी को फिक्र, बिना मास्क के राजधानी में घूम रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.