मुंगेर: योग नगरी सामाजिक सहायता संगठन ने संगठन विस्तार को लेकर नौवागढ़ी मैदान में सदस्यों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता संस्थापक राहुल झा उर्फ चंदन ने किया. सामाजिक कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए फौजी राहुल झा ने इस संगठन की स्थापना मार्च 2020 में की थी.
पीड़ितों के लिए संगठन का निर्माण
मार्च से लेकर जुलाई तक संगठन ने कई ऐतिहासिक काम किए. संस्थापक राहुल झा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमारा यह संगठन बनाया गया है. अब तक हमने मास्क, सेनेटाइजर, खाद्यान्न वितरण और जरूरतमंदों के बीच आर्थिक रूप से मदद करने का काम किया है. संगठन के बढ़ते कार्यक्षेत्र के कारण सोमवार को संगठन विस्तार के लिए बैठक का आयोजन किया गया.
सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी
बैठक में अंकुर सिन्हा को सचिव, स्वेताम्बर झा को रतनपुर पंचायत अध्यक्ष, गौरव राजहंस को तारापुर प्रखंड अध्यक्ष, विराट राजपूत को संग्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष, शिवम शर्मा को नौवागढ़ी पंचायत अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया. चंदन ने आगे बताया कि संगठन के के लिए समाज हित में बेहतर कार्य करने के लिए जो भी व्यक्ति इस संगठन के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं उनका संगठन में स्वागत है.