ETV Bharat / state

मुंगेर में देसी कट्टे के साथ 6 लोग गिरफ्तार, एसपी का दावा- पश्चिम बंगाल से जुड़ा है कनेक्शन

मुंगेर में कई हथियारों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन कट्टे के तस्करों का पश्चिम बंगाल से कनेक्शन मिला है. एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने पीसी कर इसकी जानकारी दी है. पढे़ं पूरी खबर...

मुंगेर में देसी कट्टे के साथ 6 लोग गिरफ्तार
मुंगेर में देसी कट्टे के साथ 6 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 2:11 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर से 6 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया (6 Smugglers arrested by police in Munger) है. शामपुर ओपी क्षेत्र इलाके में पश्चिम बंगाल के रजिस्ट्रेशन वाले वाहन पर कई हथियारों के साथ तस्करों को देर रात पकड़ा है. पुलिस के अनुसार मुंगेर पुलिस के लॉगर सेल और सफियाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. इसके साथ ही दो बाइक सवार युवकों को उन तस्करों को रास्ता दिखाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः AK-47 मामले में पति फरार तो पत्नी कर रही थी हथियारों की डील, गिरफ्त में आते ही की चौंकाने वाला खुलासा

बिहार से बंगाल तक कट्टे की तस्करी: दरअसल यह मामला हथियार तस्करी का है. जिसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियारों का जखीर ले जा रहे हथियार तस्करों को देर रात डकरा नाला पुल के पास सघन सर्च अभियान में गिरफ्तार किया है. उन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उस पिकअप वैन की तलाशी ली. तभी जाकर पुलिस को वाहन के अंदर छिपाए गए 10 देशी पिस्टल, नगद 1 लाख 20 हजार रुपए का पैकेट मिला है. इसके साथ ही पुलिस को उन तस्करों का वैन और बाइक पर रास्ता दिखा रहे लोगों के पास से कुल 6 हथियार बरामद किये गए हैं. बताया जाता है कि इन तस्करों में तीन मुंगेर निवासी हैं और तीन पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

जानकारी मिली है कि पुलिस ने हथियार तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. जब वे लोग पिकअप वैन से पश्चिम बंगाल निकलने की फिराक में थे. इसी बात की गुप्त सूचना मिली तब जाकर मुंगेर पुलिस सेल और सफियाबाद पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से अभियान चलाया है. जहां पश्चिम बंगाल वाले नंबर प्लेट के पिकअप वैन पर नजर पड़ते ही पुलिस ने घेर लिया और उसके साथ ही उस वैन को रास्ता दिखा रहे दो बाइक सवार को भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.

कई हथियार के साथ तस्करों की गिरफ्तारी: इस मामले में मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बंगाल से पिकअप लेकर तीन हथियार तस्कर मोहम्मद ईशा शेख, मोहम्मद मनेरूल हक और मोहम्मद अनिककुल शेख एक साथ हथियारों की डिलीवरी लेकर मुंगेर पहुंचा था. जहां मुंगेर के शामपुर ओपी क्षेत्र में दो लोग विक्की कुमार दास और पंकज कुमार दास उनके लिए लाइनर का काम करता था. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रामदुलार मंडल के साथ हथियारों की डिलीवरी में लाइनर की भूमिका निभा रहा था. जिसे बरदह के एक हथियार तस्कर से एक लाख 20 हजार रुपये में 10 देशी कट्टे और 5 पिस्तौल का डील किया था. जिसकी डिलीवरी के लिए एनएच-80 स्थित डकरा नाला पुल के पास होना था. जहां पुलिस ने पहले से घेराबंदी किया और सभी तस्करों की गिरफ्तारी की.

एसपी ने की प्रेस कॉफ्रेंस: पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफियासराय ओपी क्षेत्र के डकरा नाला पुल के पास एनएच 80 पर बड़ी संख्या में हथियार की खरीद बिक्री होने वाली है. इसके गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने डकरानाला पुल के पास छापेमारी करते हुए 6 अपराधियों को 10 देसी कट्टा, एक लाख बीस हजार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप वैन ,6 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है.

इधर, पश्चिम बंगाल के मालदा और मुंगेर के बीच हथियार तस्करी का एक सिंडीकेट बन गया है. जहां बंगाल से पिस्टल बनाने का रॉ मैटेरियल मुंगेर लाया जाता है. यहां के कारीगरों के द्वारा उसे फिनिश कर कंप्लीट पिस्टल बनाकर वापस भेजा जाता है. एसपी ने कहा कि अब इन गिरफ्तार किये गये तस्करों की सूचना संबंधित राज्य पश्चिम बंगाल की पुलिस को दी जाएगी. ताकि वहां की पुलिस इस मामले की अनुसंधान कर सके.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफियासराय ओपी क्षेत्र के डकरा नाला पुल के पास एनएच 80 पर बड़ी संख्या में हथियार की खरीद बिक्री होने वाली है. इसके गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने डकरानाला पुल के पास छापेमारी करते हुए 6 अपराधियों को 10 देसी कट्टा, एक लाख बीस हजार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप वैन ,6 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है".- जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, एसपी, मुंगेर

ये भी पढ़ें- '70 लाख टैक्स देता हूं नीतीश जी.. रोज मिल रही धमकी, क्या छोड़ दूं बिहार?'

मुंगेर: बिहार के मुंगेर से 6 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया (6 Smugglers arrested by police in Munger) है. शामपुर ओपी क्षेत्र इलाके में पश्चिम बंगाल के रजिस्ट्रेशन वाले वाहन पर कई हथियारों के साथ तस्करों को देर रात पकड़ा है. पुलिस के अनुसार मुंगेर पुलिस के लॉगर सेल और सफियाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. इसके साथ ही दो बाइक सवार युवकों को उन तस्करों को रास्ता दिखाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः AK-47 मामले में पति फरार तो पत्नी कर रही थी हथियारों की डील, गिरफ्त में आते ही की चौंकाने वाला खुलासा

बिहार से बंगाल तक कट्टे की तस्करी: दरअसल यह मामला हथियार तस्करी का है. जिसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियारों का जखीर ले जा रहे हथियार तस्करों को देर रात डकरा नाला पुल के पास सघन सर्च अभियान में गिरफ्तार किया है. उन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उस पिकअप वैन की तलाशी ली. तभी जाकर पुलिस को वाहन के अंदर छिपाए गए 10 देशी पिस्टल, नगद 1 लाख 20 हजार रुपए का पैकेट मिला है. इसके साथ ही पुलिस को उन तस्करों का वैन और बाइक पर रास्ता दिखा रहे लोगों के पास से कुल 6 हथियार बरामद किये गए हैं. बताया जाता है कि इन तस्करों में तीन मुंगेर निवासी हैं और तीन पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

जानकारी मिली है कि पुलिस ने हथियार तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. जब वे लोग पिकअप वैन से पश्चिम बंगाल निकलने की फिराक में थे. इसी बात की गुप्त सूचना मिली तब जाकर मुंगेर पुलिस सेल और सफियाबाद पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से अभियान चलाया है. जहां पश्चिम बंगाल वाले नंबर प्लेट के पिकअप वैन पर नजर पड़ते ही पुलिस ने घेर लिया और उसके साथ ही उस वैन को रास्ता दिखा रहे दो बाइक सवार को भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.

कई हथियार के साथ तस्करों की गिरफ्तारी: इस मामले में मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बंगाल से पिकअप लेकर तीन हथियार तस्कर मोहम्मद ईशा शेख, मोहम्मद मनेरूल हक और मोहम्मद अनिककुल शेख एक साथ हथियारों की डिलीवरी लेकर मुंगेर पहुंचा था. जहां मुंगेर के शामपुर ओपी क्षेत्र में दो लोग विक्की कुमार दास और पंकज कुमार दास उनके लिए लाइनर का काम करता था. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रामदुलार मंडल के साथ हथियारों की डिलीवरी में लाइनर की भूमिका निभा रहा था. जिसे बरदह के एक हथियार तस्कर से एक लाख 20 हजार रुपये में 10 देशी कट्टे और 5 पिस्तौल का डील किया था. जिसकी डिलीवरी के लिए एनएच-80 स्थित डकरा नाला पुल के पास होना था. जहां पुलिस ने पहले से घेराबंदी किया और सभी तस्करों की गिरफ्तारी की.

एसपी ने की प्रेस कॉफ्रेंस: पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफियासराय ओपी क्षेत्र के डकरा नाला पुल के पास एनएच 80 पर बड़ी संख्या में हथियार की खरीद बिक्री होने वाली है. इसके गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने डकरानाला पुल के पास छापेमारी करते हुए 6 अपराधियों को 10 देसी कट्टा, एक लाख बीस हजार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप वैन ,6 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है.

इधर, पश्चिम बंगाल के मालदा और मुंगेर के बीच हथियार तस्करी का एक सिंडीकेट बन गया है. जहां बंगाल से पिस्टल बनाने का रॉ मैटेरियल मुंगेर लाया जाता है. यहां के कारीगरों के द्वारा उसे फिनिश कर कंप्लीट पिस्टल बनाकर वापस भेजा जाता है. एसपी ने कहा कि अब इन गिरफ्तार किये गये तस्करों की सूचना संबंधित राज्य पश्चिम बंगाल की पुलिस को दी जाएगी. ताकि वहां की पुलिस इस मामले की अनुसंधान कर सके.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफियासराय ओपी क्षेत्र के डकरा नाला पुल के पास एनएच 80 पर बड़ी संख्या में हथियार की खरीद बिक्री होने वाली है. इसके गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने डकरानाला पुल के पास छापेमारी करते हुए 6 अपराधियों को 10 देसी कट्टा, एक लाख बीस हजार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, एक पिकअप वैन ,6 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है".- जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, एसपी, मुंगेर

ये भी पढ़ें- '70 लाख टैक्स देता हूं नीतीश जी.. रोज मिल रही धमकी, क्या छोड़ दूं बिहार?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.