ETV Bharat / state

मुंगेर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, जिले का आंकड़ा पहुंचा 37 - Corona patient in Jamalpur, Munger

पिछले कुछ दिनों से मुंगेर कोरोना फ्री जिला हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में ये फिर से कोरोना की जद में आ गया है.

munger
munger
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 10:43 AM IST

मुंगेर: जिले में 6 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जिसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 37 हो गई है. मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज जमालपुर इलाके के रहने वाले हैं. इसलिये वार्ड नंबर 18, 20, 21 और 23 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

munger
munger

मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने समाहरणालय के सभाकक्ष में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बातें बताईं. उन्होंने कहा कि बिहार का पहला कोरोना संक्रमित 38 वर्षीय युवक सैफ अली मुंगेर से ही था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सैफ के संपर्क में आने के कारण 6 लोग कोरोना संक्रमित हुये थे. बाद में सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुंगेर, कोरोना फ्री जिला हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में यह फिर से कोरोना की जद में आ गया है.

जांच के लिए भेजे गए 150 लोगों के सैंपल
जानकारी के मुताबिक जमालपुर के एक जमाती ने नालंदा से लौटकर अपने परिवार सहित अन्य लोगों को संक्रमित कर दिया. यह आंकड़ा हररोज बढ़ रहा है. अब तक इन्होंने कुल 31 लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया है. अभी 150 लोगों के सैंपल के रिजल्ट आने बाकी हैं. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं, जमालपुर इलाके में कोरोना के पैर पसारने के बाद उसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

जमालपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया
डीएम ने बताया कि जमालपुर में आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जमालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 18, 20, 21 और 23 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. फिलहाल जमालपुर के लोग इस दायरे से बाहर नहीं जा सकते. वहीं बाहर के लोगों को भी जमालपुर जाने की इजाजत नहीं है. विशेष परिस्थिति में प्रशासन की अनुमति के बाद ही लोग यहां से बाहर निकल सकते हैं. इलाके में जरूरी सामानों की आपूर्ती की जा रही है, वहीं इलाके में अलग-अलग जगहों पर लगातार सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है.

मुंगेर: जिले में 6 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जिसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 37 हो गई है. मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज जमालपुर इलाके के रहने वाले हैं. इसलिये वार्ड नंबर 18, 20, 21 और 23 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

munger
munger

मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने समाहरणालय के सभाकक्ष में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बातें बताईं. उन्होंने कहा कि बिहार का पहला कोरोना संक्रमित 38 वर्षीय युवक सैफ अली मुंगेर से ही था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सैफ के संपर्क में आने के कारण 6 लोग कोरोना संक्रमित हुये थे. बाद में सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुंगेर, कोरोना फ्री जिला हो गया था, लेकिन हाल के दिनों में यह फिर से कोरोना की जद में आ गया है.

जांच के लिए भेजे गए 150 लोगों के सैंपल
जानकारी के मुताबिक जमालपुर के एक जमाती ने नालंदा से लौटकर अपने परिवार सहित अन्य लोगों को संक्रमित कर दिया. यह आंकड़ा हररोज बढ़ रहा है. अब तक इन्होंने कुल 31 लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया है. अभी 150 लोगों के सैंपल के रिजल्ट आने बाकी हैं. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं, जमालपुर इलाके में कोरोना के पैर पसारने के बाद उसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

जमालपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया
डीएम ने बताया कि जमालपुर में आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जमालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 18, 20, 21 और 23 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. फिलहाल जमालपुर के लोग इस दायरे से बाहर नहीं जा सकते. वहीं बाहर के लोगों को भी जमालपुर जाने की इजाजत नहीं है. विशेष परिस्थिति में प्रशासन की अनुमति के बाद ही लोग यहां से बाहर निकल सकते हैं. इलाके में जरूरी सामानों की आपूर्ती की जा रही है, वहीं इलाके में अलग-अलग जगहों पर लगातार सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.