मुंगेरः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सांतवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है. मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखण्ड के 10 पंचायतों में 144 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदाता सुबह 7 बजे से ही वोट देने पहुंच गए थे. भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?
जमालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शुरू हुई थी. शाम के पांच बजे तक प्रखंड की 10 पंचायतों में 144 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर के डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जमालपुर प्रखंड के 10 पंचायतों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका था. इसके लिए 144 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 835 प्रत्याशी मैदान में हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए इलाके में कई उपाय किये गए हैं.
प्रशासनिक स्तर पर पंचायत चुनाव को लेकर तमाम मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे. ताकि मतदान के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो. जमालपुर प्रखंड की 10 पंचायतों में विभिन्न जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच एवं सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में डटे करीब 835 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इस चरण में 70,885 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जमालपुर प्रखंड को 3 सुपर जोन, 6 जोन तथा 10 सेक्टर में बांटा था. चुनाव को देखते हुए सभी सेक्टर दंडाधिकारी के अलावा जोनल व सुपर जोनल पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी. पूरी मतदान प्रक्रिया पर प्रेक्षक की भी नजर बनी हुई थी.
प्रशासनिक स्तर पर सभी बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया था. इसके अलावा प्रत्येक दो बूथ पर गश्ती दल दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. प्रशासनिक स्तर पर सातवें चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें- वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार