मुंगेर: बिहार के मुंगेर में प्रदेश के सैकड़ों बालक और बालिका खिलाड़ियों ने खो-खो सिलेक्शन ट्रायल में भाग लिया. कर्नाटक में आयोजित होने वाले 33वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार स्टेट सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. यह खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में मुंगेर जिला खो-खो संघ के सहयोग से आयोजित हुआ.
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव भी रहे मौजूद: इस सिलेक्शन ट्रायल में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी चंदन कुमार, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, विशिष्ट अतिथि के रूप में आरडी एंड डीजे कॉलेज स्पोर्ट्स सेक्रेट्री मुनिद्र कुमार सिंह, पीएसएस हॉस्पिटल आशिकपुर जमालपुर के डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं कई जिलों बालक और बालिकाएं सिलेक्शन ट्रायल देने आए.
कई जिलों से आए खिलाड़ियों ने लिया भाग: अतिथियों ने खो-खो ग्राउंड पर नारियल फोड़कर सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन किया. मंच का संचालन मुंगेर जिला खो-खो के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह कर रहे थे. इस सेलेक्शन ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैकड़ों बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर हौसला अफजाई की. साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही. वहीं सभी खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट, रनिंग-चेजिंग सहित इंडेक्स की जांच की गई.