मुंगेर: मणिपुर में हो रही हिंसा और आसमान छूती महंगाई को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर में प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी ने नगर अध्यक्ष अमर शक्ति के नेतृत्व में मारवाड़ी धर्मशाला से जुलूस निकाला. शहर के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन करते हुए जुबली वेल चौक पहुंचा. जहां नगर इकाई जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने 'रोको महंगाई बांधों दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम' जैसी नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें : देश में बढ़ती महंगाई को लेकर SP कार्यकर्ताओं ने PM मोदी का पुतला फूंका
मणिपुर हिंसा और महंगाई के खिलाफ सपा का प्रदर्शन: सपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा की मांग की. देश के लोकतांत्रिक ढांचा पर हमला करना बंद करो के नारे लगाये. प्रदर्शन में सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा से जनता परेशान है. महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
मुंगेर में पीएम का फूंका पुतला : वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर अध्यक्ष अमरशक्ति ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता जूझ रही हैं.आम आदमी के किचन से दाल सब्जी गायब हो रहा है. केंद्र सरकार कभी ईसाई तो कभी मुस्लिम के नाम पर लोगों को बरगला रही है. समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की.
पीएम से मांगा इस्तीफा: वहीं पार्टी के नगर महासचिव रूपेश कुमार छोटू,जिला मिडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि देश को विध्वंसक मुहाने पर पहुचाने वाली केन्द्र सरकार को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए. मौके पर नगर उपाध्यक्ष डॉ सुधिर गुप्ता,सचिव दिनेश साहु,नकुल यादव,सत्यजीत पासवान,डब्लू यादव,सदानंद शर्मा,जितेंद्र यादव,शंभू शंकर,हिमांशु यादव,विरेन्द्र दास,राजकुमार,गौरव यादव,प्रमोद ठाकुर, महेश दास,चंदन रावत,देवेंद्र यादव,संजय यादव मौजूद थे.