ETV Bharat / state

RPF ने चलाया कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान, कई रेलवे क्वार्टर को करवाया गया मुक्त - Munger RPF campaigned against illegal holders

आरपीएफ ने रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले और गिट्टी बालू स्टोर कर व्यवसाय करने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से कब्जा कई क्वार्टर को मुक्त करवाया गया.

RPF has campaigned against illegal holders in munger
RPF has campaigned against illegal holders in munger
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 11:05 PM IST

मुंगेर(जमालपुर): रेल कॉलोनी में अवैध रूप से क्वार्टर में रहने वाले लोगों और रेल परिसर में गिट्टी बालू स्टोर कर व्यवसाय करने वाले माफिया के खिलाफ आरपीएफ अभियान चलाया गया. यह अभियान मंगलवार की देर शाम इंस्पेक्टर चुनमुन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान कई क्वार्टर को सील कर कार्रवाई किया गया.

अवैध कब्जा धारियों से क्वार्टर मुक्त
'रेल परिसर में अवैध तरीके से बालू गिट्टी का व्यवसाय चलाने वाले माफिया के खिलाफ जब कार्रवाई करने की बात आई तो पता चला कि रेल कॉलोनी में रखे गए बालू गिट्टी माफिया का नहीं बल्कि रेलवे कॉन्ट्रैक्टर का है. इसके बावजूद संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को इंस्पेक्टर ने समझाते हुए कहा कि बालू गिट्टी का स्ट्रोक जहां-तहां नहीं करें. इसके अलावे रामपुर और दौलतपुर कॉलोनी के कई क्वार्टर को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करवाते हुए वाटर को सील करवाया गया.' - चुनमुन कुमार, इंस्पेक्टर

अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान
अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान

ये भी पढ़ें - LNMU के कुलपति को मिला पाटलिपुत्र विवि का अतिरिक्त प्रभार, राजभवन से जारी हुई अधिसूचना

कब्जाधारियों में मची खलबली
इधर, देर संध्या तक रेल कॉलोनी में चले आरपीएफ के अभियान से कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ खलबली मच गई. अवैध कब्जा धारी इधर-उधर भागने लगे तो इंस्पेक्टर चुनमुन कुमार ने लोगों को सख्त लहजे में कहा कि रेल संपत्ती का नुकसान हुआ, तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.

मुंगेर(जमालपुर): रेल कॉलोनी में अवैध रूप से क्वार्टर में रहने वाले लोगों और रेल परिसर में गिट्टी बालू स्टोर कर व्यवसाय करने वाले माफिया के खिलाफ आरपीएफ अभियान चलाया गया. यह अभियान मंगलवार की देर शाम इंस्पेक्टर चुनमुन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान कई क्वार्टर को सील कर कार्रवाई किया गया.

अवैध कब्जा धारियों से क्वार्टर मुक्त
'रेल परिसर में अवैध तरीके से बालू गिट्टी का व्यवसाय चलाने वाले माफिया के खिलाफ जब कार्रवाई करने की बात आई तो पता चला कि रेल कॉलोनी में रखे गए बालू गिट्टी माफिया का नहीं बल्कि रेलवे कॉन्ट्रैक्टर का है. इसके बावजूद संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को इंस्पेक्टर ने समझाते हुए कहा कि बालू गिट्टी का स्ट्रोक जहां-तहां नहीं करें. इसके अलावे रामपुर और दौलतपुर कॉलोनी के कई क्वार्टर को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करवाते हुए वाटर को सील करवाया गया.' - चुनमुन कुमार, इंस्पेक्टर

अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान
अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान

ये भी पढ़ें - LNMU के कुलपति को मिला पाटलिपुत्र विवि का अतिरिक्त प्रभार, राजभवन से जारी हुई अधिसूचना

कब्जाधारियों में मची खलबली
इधर, देर संध्या तक रेल कॉलोनी में चले आरपीएफ के अभियान से कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ खलबली मच गई. अवैध कब्जा धारी इधर-उधर भागने लगे तो इंस्पेक्टर चुनमुन कुमार ने लोगों को सख्त लहजे में कहा कि रेल संपत्ती का नुकसान हुआ, तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.