मुंगेर: जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार स्थित श्रीकृष्ण रोड में एक कार तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर के खंभे से टकरा गयी. इस घटना में तीन मोटरसाइकिल सहित कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच भगदड़ मच गई. अनियंत्रित कार को देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यातायात थाना अध्यक्ष गौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सभी क्षतिग्रस्त बाइक और कार को क्रेन से उठवाकर यातायात थाना ले आई.
इसे भी पढ़ेंः Munger News: मुंगेर में चोरी के वाहन को काटकर बेचने वाला धराया, कटी हुई कार जब्त
फुटपाथ पर चढ़ गयीः बेलन बाजार स्थित श्रीकृष्ण रोड में हेरुदियारा की ओर से मुंगेर की ओर आ रही उजले रंग की कार भगत सिंह चौक की तरफ आ रही थी. तभी वह एसकेडी पब्लिक स्कूल के पास से अपना संतुलन खोते हुए एक फीट ऊंचे फुटपाथ पर चढ़ गयी. इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और दो बाइक में टक्कर मारते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर के खंबे में से टकरा कर रुक गयी. इस घटना में प्रणव कुमार की मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई.
हादसे का कारणः हादसे में मोहम्मद हफीजुल रहमान की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई. वही स्कूटी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीराटोल गांव निवासी अविनाश कुमार की है. गाड़ी मालिक अविनाश अपने से ड्राइविंग कर रहे थे. बताया जाता है कि उसने गलती से कार में ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेटर पर पैर रख दिया. जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर चढ़ते हुए तीन मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दी.