मुंगेर(जमालपुर): जमालपुर रेल इंजन कारखाना, डीजल शेड और कारखाना में स्तिथ डीजल शॉप को बचाने के साथ जिले के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आरजेडी प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन 21 दिसंबर को जुबली वेल चौक पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया जाएगा. इसको लेकर जमालपुर नगर आरजेडी के सचिव नरेश यादव के आवास पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में जिले के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एप्रोच रोड और घोरघट पुल जैसे विषयों को लेकर जन आंदोलन करने पर विचार किया गया. साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन करने का फैसला लिया गया है.
'साजिश के तहत हो रहा रेलवे का निजीकरण'
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार साजिश के तहत रेलवे का निजीकरण करवा रही है. इसी वजह से जमालपुर मुंगेर की जीवन रेखा रेल इंजन कारखाना ही नहीं बल्कि जमालपुर के डीजल शॉप और डीजल शेड को बंद किया जा रहा है. इस पर सीएम नीतीश कुमार और मुंगेर के सांसद ललन सिंह चुप्पी साधे हुए हैं.
जमालपुर कारखाना बचाने के लिए संघर्ष
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आरजेडी उन संघर्षरत मजदूरों के साथ है. जो इस कारखाना को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आरजेडी जमालपुर कारखाना को बचाने और डीजल लोको शेड को इलेक्ट्रिक शेड में बदलने के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करती रहेगी.
'विकास के मुद्दे पर आंदोलन'
वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए आरजेडी राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव ने कहा कि पूरे देश में सभी सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मी, बैंककर्मी और अन्य कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, किसान कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी तरह से मुंगेर में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, गंगा पहुंच पथ और पुल के निर्माण, रेलवे सुरंग पैदल पथ, बरियारपुर-मननपुर रेल पथ और सुल्तानगंज-तारापुर-कटोरिया रेल पथ आदि के विकास के मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा.