मुंगेर: बुधवार को जिला राजद अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर मुंगेर की विभिन्न समस्याओं के बारे में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर इलाके में दर्जनों राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता उपवास पर बैठे.
बड़े वाहनों का आवागमन बंद
जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा ने बताया कि मुंगेर प्रमंडल का मुख्यालय है. लेकिन यहां सुविधाओं का घोर अभाव है. घोरघाट बेली ब्रिज पिछले 10 वर्षों से जीर्णोद्धार के लिए तरस रही है. बड़े वाहनों का आवागमन बंद है. मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर पिछले 2 वर्षों से केवल रेल को चालू किया गया है. जबकि सड़क के लिए एप्रोच पथ अब तक नहीं बन पाया.
![munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:13:15:1592995395_bih-mun-01-rjddharna-routinestory-7209049_24062020150653_2406f_01478_772.jpg)
मेडिकल कॉलेज की नहीं हुई स्थापना
मुंगेर से एसबीआई का रीजनल कार्यालय ऑफिस भागलपुर स्थानांतरित हो गया है. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं हुई है. इंजीनियरिंग कॉलेज घोषणा बनकर रह गया. ऐसी कई समस्याएं हैं, जिसकी वजह से जनता का वर्तमान सरकार से विश्वास उठ गया है. आरजेडी नेता ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान निजी विद्यालय फीस के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली रही है. लेकिन सरकार खामोश है.
![munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:13:17:1592995397_bih-mun-01-rjddharna-routinestory-7209049_24062020150653_2406f_01478_655.jpg)
'समस्यायों का निदान करे सरकार'
राजद नेताओं ने कहा कि उपवास कार्यक्रम के पीछे हम लोगों का मकसद है कि मुंगेर की समस्याओं पर सरकार की नजर पड़े. इससे पहले भी हम लोगों ने कई कार्यक्रम कर स्थानीय प्रशासन को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा था. लेकिन किसी की नींद नहीं खुली. राजद नेताओं ने कहा कि उपवास के बाद भी स्थानीय समस्यायों का निदान नहीं निकला तो, राजद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.