ETV Bharat / state

मुंगेर में आरजेडी का बंद का रहा मिलाजुला असर, टायर जलाकर किया गया विरोध प्रदर्शन

मुंगेर में बिहार बंद को लेकर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक और अन्य कार्यालयों को बंद करवाकर प्रदर्शन किया.

आरजेडी का प्रदर्शन
आरजेडी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:39 PM IST

मुंगेर: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान कानून के विरुद्ध में महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया था. जिले मेंं भी बंद मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बैंक और अन्य कार्यालयों को बंद करवाकर प्रदर्शन किया.

सुबह 10 बजे से ही राजद कार्यकर्ता आजाद चौक स्थित अपने कार्यालय से निकलकर शहर के बाजार को बंद कराते दिखे. जुलूस की शक्ल में सैकड़ों राजद कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर राजीव गांधी चौक, बाटा चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक, पूरब सराय चौक होते हुए मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन कर वे लोग नीलम चौक पहुंचे. नीलम चौक से कोतवाली थाना होते हुए शहर के विभिन्न बैंकों के शाखाओं को बंद कराया. सितारिया पेट्रोल पंप पहुंचकर पंप और नगर निगम कार्यालय को भी बंद कराया.

ये भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर

आरजेडी के जिलाअध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा कि सदन में जिस तरह विधायकों के साथ मारपीट किया गया है, वह बर्दाश्त के बाहर है. हम राजद के कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर हैं.

मुंगेर: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान कानून के विरुद्ध में महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया था. जिले मेंं भी बंद मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बैंक और अन्य कार्यालयों को बंद करवाकर प्रदर्शन किया.

सुबह 10 बजे से ही राजद कार्यकर्ता आजाद चौक स्थित अपने कार्यालय से निकलकर शहर के बाजार को बंद कराते दिखे. जुलूस की शक्ल में सैकड़ों राजद कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर राजीव गांधी चौक, बाटा चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक, पूरब सराय चौक होते हुए मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन कर वे लोग नीलम चौक पहुंचे. नीलम चौक से कोतवाली थाना होते हुए शहर के विभिन्न बैंकों के शाखाओं को बंद कराया. सितारिया पेट्रोल पंप पहुंचकर पंप और नगर निगम कार्यालय को भी बंद कराया.

ये भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर

आरजेडी के जिलाअध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा कि सदन में जिस तरह विधायकों के साथ मारपीट किया गया है, वह बर्दाश्त के बाहर है. हम राजद के कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.