मुंगेर : लॉकडाउन 5 को अनलॉक 1.0 नाम दिया गया है. आज से दूसरे राज्यों में आवाजाही से भी प्रतिबंध हट गया. लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दी गयी है. वहीं मुंगेर की जनता ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़नी चाहिए थी. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू था. जो 31 मई को खत्म हो गया और 1 जून से अनलॉक शुरुवात हो गई है.
गाइडलाइंस का करें पालन
इस संबंध में मुंगेर से आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि लॉकडाउन को खत्म करना गलत निर्णय है. बिहार जैसे राज्य के लिए तो यह आत्मघाती निर्णय हो सकता है. यहां प्रवासी मजदूर का आना निरंतर जारी है. सरकार का सिस्टम फेल है. बिहार में 30 जून तक यह लागू रहना चाहिए. बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही थी. 2 महीने तक लॉकडाउन रहा अब आम आवाम को सरकार का साथ देना चाहिए.
वहीं, वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार ने कहा कि लॉकडाउन हमेशा लगा रहे, यह विकल्प सही नहीं है. कोरोना 1 दिन में खत्म होने वाली बीमारी नहीं है. लोगों को इसके साथ जीना सीखना होगा. सरकार ने जो गाइडलाइंस दी है. इसका पालन करना हर भारतीय का कर्तव्य है.
घूमने फिरने पर रहेगा प्रतिबंध
अनलॉक 1.0 में तीन चरणों में लोगों को सुविधाएं दी जाएगी. 8 जून से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट खुलेंगे. दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज खोलने पर विचार किया जाएगा तीसरे चरण में हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैवल, मेट्रो सिनेमा हॉल और जिम खोलने पर विचार विमर्श किया जाएगा. रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक घूमने फिरने पर प्रतिबंध रहेगा. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा और कंटेनमेंट जोन के निर्धारण जिला प्रशासन करेगा.