मुंगेर: तारापुर उपचुनाव (Tarapur By-election) को लेकर आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) में जुबानी जंग तेज हो गई है. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार ने नामांकन के अगले ही दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पटना में मुलाकात कर नाम वापसी की घोषणा कर दी. आरजेडी का दामन थामने वाले संजय पर जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि संजय को पैसा देकर बिठाया गया है. वे निर्दलीय प्रत्याशी जरूर थे, लेकिन वे आरजेडी को नुकसान पहुंचाते.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया
राजीव कुमार सिंह ने कहा कि संजय, यादव जाति से आते हैं. 15,000 से अधिक यादवों का वोट उनको आता. इसके अलावे जब तेजप्रताप भी चुनाव प्रचार करने आते तो निश्चित रूप से आरजेडी के वोट में ही सेंधमारी होती. इसलिए आरजेडी ने साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर उन्हें नामांकन वापस लेने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि यहां के आरजेडी उम्मीदवार अरुण शाह से पैसे लेकर संजय कुमार ने नामांकन वापसी की घोषणा की है. राजीव कुमार ने कहा कि पैसे लेकर बैठने वाले ऐसे नेताओं का राजनीतिक भविष्य का अंत हो जाता है.
वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए संजय कुमार ने राजीव कुमार सिंह की उम्मीदवारी पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार सिंह राजनीति के थके हुए घोड़े हैं. वह कभी चुनाव नहीं जीत सकते. थके हुए घोड़े को तो अस्तबल में रखकर दाना पानी भी खिलाना बेकार है. वह चुनाव बुरी तरह हार जाएंगे. वहीं पैसे लेकर बैठने के आरोपों पर कहा कि जेडीयू कैंडिडेट ने कभी उतना पैसा नहीं देखा है, इसलिए दूसरे को पैसा लेकर बैठने की बात बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार पर भड़के तेज प्रताप, बोले- 'तुम ये फालतू की सी ग्रेड कहानी कहीं और लिखना'
संजय कुमार ने नाम वापसी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से मैं तेजप्रताप के छात्र जनशक्ति परिषद का उम्मीदवार था, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव का फोन मुझे आया कि धारा के साथ रहें. पार्टी ने उम्मीदवार के चयन में कुछ मानकों का ध्यान नहीं रखा, लेकिन आगे आपकी बात की सुनी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब से नामांकन किया था, क्षेत्र की लगभग 500 से अधिक संख्या में जनता हमेशा मेरे पास आकर कह रहे थे आप नामांकन वापस ले लीजिए.
संजय कुमार ने कहा कि वे अब आरजेडी में हैं. लिहाजा पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर देंगे. अरुण शाह अर्जुन की भूमिका में है और मैं कृष्ण की तरह उसका सारथी बनकर रथ को तारापुर के जनता के बीच घुमा कर इनका प्रचार करूंगा. उनके लिए वोट मांगूंगा. विजय रथ पर सवार कर इन्हें विधानसभा भेजने का भी काम करूंगा.