मुंगेर: प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान आयुक्त ने रेड जोन में कार्य कर रहे सभी चिकित्सक, परीक्षण टीम और कोरोना वॉरियर्स को अनिवार्य रूप से मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मेडिकल टीम प्रथम प्राथमिकता
वंदना किनी ने मेडिकल टीम को प्राथमिकता के आधार पर ग्लव्स भी उपलब्ध कराने को कहा. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जमालपुर को नियमित रूप से लगातार माईकिंग कराने का निदेश देते हुए कहा कि 29 अप्रैल तक जमालपुर कन्टेनमेंट जोन, बफर जोन, वार्ड 10, 11, 12, 24, 25 और 26 के साथ के सभी वार्डों में संदिग्ध का परीक्षण समाप्त करें.
दुकान खोलने के लिए समय निर्धारित
आयुक्त महोदया ने सब्जी, फल व किराना दुकान को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक ही खोले जाने का निर्देश दिया है. दवा दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. जिले में प्रवेश के लिए सभी सीमा स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया और वहां से प्रवेश पर पैनी दृष्टि रखने को कहा गया. सीमा पर सीसीटीवी संस्थापित करने और मजबूत बैरीकेडिंग कर सख्त निगरानी करने का निर्देश दिया गया.
जिले में कोरोना के 92 मरीज
अब तक जिले में कुल 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से 80 इलाजरत है. उन सभी को जिले के आइसोलेशन सेंटर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को पटना भेजा गया है. इनके परिवार के सदस्य को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.