ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा उपचुनावः मतदान की तैयारी जोरों पर, 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी अधिसूचना - By elections

मुंगेर के तारापुर में 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. मतों की गिनती 2 नवंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ा
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:54 PM IST

मुंगेर: चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा (By election in Tarapur) में मंगलवार को चुनाव की घोषणा हो गई. इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा कि 1 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 1 अक्टूबर से ही नामांकन आरंभ होगा. नामांकन 8 अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 11 अक्टूबर को होगी. 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद

प्रेस वार्ता में बताया गया कि 30 अक्टूबर को मतदान होगा. 2 नवंबर को मतगणना मुंगेर जिला के आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है.

देखें वीडियो

'164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 338 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र पर पीडब्ल्यूडी वोटर यानी दिव्यांग वोटर के पहुंच के लिए रैंप बना रहेगा. तारापुर विधानसभा में कुल 3,27,229 मतदाता हैं. जिसमें 1,75,994 पुरुष, 1,51,227 महिला तथा थर्ड जेंडर 8 हैं. 1443 सर्विस वोटर हैं. पिछले बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2015 में तारापुर विधानसभा में 52.18% तथा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में 53.71% मतदान हुआ था. वज्रगृह एवं मतगणना भवन आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाया जाएगा.' -नवीन कुमार, मुंगेर डीएम

डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान चुनाव हो रहा है. इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन प्राथमिकता से करना है. सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी. सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन भी किया जाएगा.

'मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. तारापुर विधानसभा का एरिया डोमिनेशन किया जाएगा. अपराधी प्रवृत्ति के लोग पर सीसीए एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. 107 की भी कार्रवाई की जा रही है.' -जेजे रेड्डी, मुंगेर एसपी

दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा. प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतों की गिनती 2 नवंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. चुनाव की प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि 5 नवंबर है.

बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के चलते खाली हुआ है. वहीं, कुशेश्वरस्थान सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुआ है. दोनों सीट पर एनडीए और महागठबंधन की तरफ से कड़ी टक्कर की तैयारी है. जदयू ने अपने दोनों सीट बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस और जदयू के बीच टक्कर हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. तारापुर में जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश को हराया था. इस बार राजद ने दोनों सीटों पर दावा किया है.

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने कांग्रेस को स्पष्ट कर दिया है कि राजद इन दोनों सीटों पर चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा, क्योंकि कांग्रेस का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव में अच्छा नहीं रहा था. वहीं, कांग्रेस भी अपना सीट (कुशेश्वरस्थान) छोड़ने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर लोजपा नेता चिराग पासवान दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

मुंगेर: चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा (By election in Tarapur) में मंगलवार को चुनाव की घोषणा हो गई. इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा कि 1 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 1 अक्टूबर से ही नामांकन आरंभ होगा. नामांकन 8 अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 11 अक्टूबर को होगी. 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद

प्रेस वार्ता में बताया गया कि 30 अक्टूबर को मतदान होगा. 2 नवंबर को मतगणना मुंगेर जिला के आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है.

देखें वीडियो

'164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 338 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र पर पीडब्ल्यूडी वोटर यानी दिव्यांग वोटर के पहुंच के लिए रैंप बना रहेगा. तारापुर विधानसभा में कुल 3,27,229 मतदाता हैं. जिसमें 1,75,994 पुरुष, 1,51,227 महिला तथा थर्ड जेंडर 8 हैं. 1443 सर्विस वोटर हैं. पिछले बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2015 में तारापुर विधानसभा में 52.18% तथा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में 53.71% मतदान हुआ था. वज्रगृह एवं मतगणना भवन आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाया जाएगा.' -नवीन कुमार, मुंगेर डीएम

डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान चुनाव हो रहा है. इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन प्राथमिकता से करना है. सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी. सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन भी किया जाएगा.

'मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. तारापुर विधानसभा का एरिया डोमिनेशन किया जाएगा. अपराधी प्रवृत्ति के लोग पर सीसीए एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. 107 की भी कार्रवाई की जा रही है.' -जेजे रेड्डी, मुंगेर एसपी

दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा. प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतों की गिनती 2 नवंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. चुनाव की प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि 5 नवंबर है.

बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के चलते खाली हुआ है. वहीं, कुशेश्वरस्थान सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुआ है. दोनों सीट पर एनडीए और महागठबंधन की तरफ से कड़ी टक्कर की तैयारी है. जदयू ने अपने दोनों सीट बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस और जदयू के बीच टक्कर हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. तारापुर में जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश को हराया था. इस बार राजद ने दोनों सीटों पर दावा किया है.

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने कांग्रेस को स्पष्ट कर दिया है कि राजद इन दोनों सीटों पर चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा, क्योंकि कांग्रेस का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव में अच्छा नहीं रहा था. वहीं, कांग्रेस भी अपना सीट (कुशेश्वरस्थान) छोड़ने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर लोजपा नेता चिराग पासवान दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.