मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में एडमिशन के लिए पोर्टल लांच किया गया है. इसके माध्यम से अब छात्र घर बैठे-बैठ या किसी साइबर कैफे से नामांकन का आवेदन कर सकते है. इससे विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में नामांकन किया जा सकेगा. मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रंजीत वर्मा और प्रति कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी ने स्नातक पार्ट -1 में एडमिशन के लिए इस पोर्टल को लांच किया.
इस मौके पर कुलपति रंजीत वर्मा ने बताया की मंगलवार से कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. अब विश्वविद्यालय के साइट पर जाकर कोई भी छात्र किसी भी कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर सकता है. साथ ही ऑनलइन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा. इसके लिए आवेदन के साथ ही पेमेंट गेटवे का लिंक मिलेगा, जिसपर जाकर वे शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.
2007 से की जा रही थी कोशिश
कुलपति ने बताया कि ऑनलाईन की प्रक्रिया ऑटोमेशन का पहला स्टेप है. UMIS यानी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ऑटोमेशन सिस्टम के तहत ये पहला कदम है. उन्होंने जानकारी दी कि जुलाई 2007 से विवि ऑटोमेशन के लिये प्रयासरत था. बिहार के सभी विश्विविद्यालयों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है.
छात्रों को मिलेगी सहूलियत
वाइस चांसलर ने कहा कि विश्वविद्यालयों में ट्रांसपैरेंसी की दिशा में यहा अच्छा कदम है. शिक्षा और छात्रों को सहूलियत दिये जाने की दिशा में यह सराहनीय कदम है. उन्होंने बिहार सरकार को भी धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ने इसके लिये आर्थिक सहयोग किया जिस कारण ये संभव हो सका. इस सुविधा से अब छात्रों को कॉलेज आने और लंबी-लंबी कतारें लगाने की जरूरत नहीं रह गई है. मल्टीपल ऐप्लीकेशन देने की भी जरूरत नहीं है.