मुंगेरः लोकसभा चुनावों में मुंगेर सीट पर सभी की नजर हैं. यहां से एक नहीं दो-दो बाहुबली अपना भाग्य आजमाएंगे.महागठबंधन और एनडीए ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. महागठबंधन की ओर से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, एनडीए की ओर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव के मैदान में हैं.
चुनावों को लेकर एनडीए और कांग्रेस दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने तिलक मैदान स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पत्रकरो को बताया कि 5 अप्रैल को मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगी. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
एनडीए के सभी दल शामिल
वहीं दूसरी ओर जदयू कार्यालय तोपखाना बाजार में एन डी ए के तीनों दलों के अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से सवांददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को एनडीए के मुंगेर लोकसभा के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह नामांकन करेंगे.
बड़े नेता रहेंगे मौजूद
भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने बताया कि नामांकन में तीनों दलों के कार्यकर्ता और समर्थकों की मजबूती के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं. जिला अध्यझ संतोष सहनी ने कहा एनडीए में शामिल जदयू, भाजपा और लोजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेता मंत्री, विधायक नामांकन के समय मुंगेर में उपस्थित रहेंगे.