ETV Bharat / state

मुंगेर: 6 अगस्त को होगा पैक्स अध्यक्ष का चुनाव, तैयारी में जुटा प्रशासन

मुंगेर में 6 अगस्त को पैक्स के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए चुनाव होगा. इसके लिए 136 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव की मतगणना 7 अगस्त को की जाएगी.

munger
मुंगेर सहकारिता कार्यालय
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:41 PM IST

मुंगेर: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत मुंगेर के 32 प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 6 अगस्त को मतदान होगा और 7 अगस्त को मतगणना की जाएगी.

चुनाव के लिए 136 मतदान केंद्र
इस चुनाव में कुल 54 हजार 813 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 136 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्याभूषण मिशर्स ने बताया कि सहकारिता विभाग चुनाव की तैयारी में जुट गया है.

munger
मुंगेर सहकारिता कार्यालय

विभाग के निर्देश पर तैयारी शुरू
विद्याभूषण मिशर्स ने कहा कि ऐसी भी सूचना मिल रही है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चुनाव कुछ अवधि के लिए स्थगित भी किया जा सकता है. क्योंकि यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न कराया जाना है. फिर भी विभाग के निर्देश पर हम लोग तैयारी कर रहे हैं.

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

  • नामांकन- 18 से 20 जुलाई
  • संवीक्षा- 22 जुलाई
  • नाम वापसी- 24 जुलाई
  • मतदान- 6 अगस्त
  • मतगणना- 7अगस्त

    पैक्सों की संख्या:

बरियारपुर5
जमालपुर5
धरहरा7
हवेली- खरगपुर4
मुंगेर6
तारापुर3
असरगंज1
टेटियाबम्बर2

मुंगेर: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत मुंगेर के 32 प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 6 अगस्त को मतदान होगा और 7 अगस्त को मतगणना की जाएगी.

चुनाव के लिए 136 मतदान केंद्र
इस चुनाव में कुल 54 हजार 813 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 136 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्याभूषण मिशर्स ने बताया कि सहकारिता विभाग चुनाव की तैयारी में जुट गया है.

munger
मुंगेर सहकारिता कार्यालय

विभाग के निर्देश पर तैयारी शुरू
विद्याभूषण मिशर्स ने कहा कि ऐसी भी सूचना मिल रही है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चुनाव कुछ अवधि के लिए स्थगित भी किया जा सकता है. क्योंकि यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न कराया जाना है. फिर भी विभाग के निर्देश पर हम लोग तैयारी कर रहे हैं.

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

  • नामांकन- 18 से 20 जुलाई
  • संवीक्षा- 22 जुलाई
  • नाम वापसी- 24 जुलाई
  • मतदान- 6 अगस्त
  • मतगणना- 7अगस्त

    पैक्सों की संख्या:

बरियारपुर5
जमालपुर5
धरहरा7
हवेली- खरगपुर4
मुंगेर6
तारापुर3
असरगंज1
टेटियाबम्बर2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.