मुंगेर: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत मुंगेर के 32 प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 6 अगस्त को मतदान होगा और 7 अगस्त को मतगणना की जाएगी.
चुनाव के लिए 136 मतदान केंद्र
इस चुनाव में कुल 54 हजार 813 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 136 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्याभूषण मिशर्स ने बताया कि सहकारिता विभाग चुनाव की तैयारी में जुट गया है.
विभाग के निर्देश पर तैयारी शुरू
विद्याभूषण मिशर्स ने कहा कि ऐसी भी सूचना मिल रही है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चुनाव कुछ अवधि के लिए स्थगित भी किया जा सकता है. क्योंकि यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न कराया जाना है. फिर भी विभाग के निर्देश पर हम लोग तैयारी कर रहे हैं.
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
- नामांकन- 18 से 20 जुलाई
- संवीक्षा- 22 जुलाई
- नाम वापसी- 24 जुलाई
- मतदान- 6 अगस्त
- मतगणना- 7अगस्त
पैक्सों की संख्या:
बरियारपुर | 5 |
जमालपुर | 5 |
धरहरा | 7 |
हवेली- खरगपुर | 4 |
मुंगेर | 6 |
तारापुर | 3 |
असरगंज | 1 |
टेटियाबम्बर | 2 |