मुंगेर: बिहार के मुंगेर में पागल बंदरों का आतंक (monkey terror in munger) फैला हुआ है. पिछले तीन दिनों से मुंगेर के तारापुर अनुमंडल में बंदरों ने आतंक फैला रखा था. बंदरों को पकड़ने के लिए नालंदा से वन विभाग की विशेष टीम ने पहुंची और बंदर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग द्वारा बंदर को पकड़ने की खबर सुनते ही लोगों ने ली राहत की सांस ली. इस खतरनाक बंदरों ने अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को काटकर कर घायल कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः OMG! बंदरों के आतंक से किसान परेशान, खेतों में खड़ी फसल कर रहे बर्बाद
तारापुर में बंदर ने फैला रखा था आतंकः दरअसल, मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के पुरानी बाजार सहित अन्य इलाकों में चार बंदरों का एक झुंड पिछले तीन दिनों से शहर में आतंक मचाकर रखा था. विक्षिप्त बंदरो ने लोगों को अपना कोप भाजन का शिकार बनाते हुए काट कर अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया है. बंदर के डर से लोग घरों से लाठी-डंडा साथ लेकर भी निकलने लगे थे. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई.
नालंदा से आई टीम ने बंदर को पकड़ाः इधर जिला प्रशासन की पहल पर वन विभाग ने शैतान बंदरों को पकड़ने का काफी प्रयास किया, वे पकड़ में नहीं आ पाए. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा नालंदा से इन शैतान बंदरों के रेस्क्यू के लिए विशेष टीम को बुलाया गया. जहां टीम ने उस झुंड के सबसे शैतान और जो पागल हो चुका था और जिसने लोगों पर हमला किया था, उस बंदर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की.
नशे का इंजेक्शन लगाकर बंदर को काबू किया गयाः मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की जब नालंदा से आएं स्पेशल टीम ने बंदर को नशा वाला इंजेक्शन गन के माध्यम से दिया. एक बार में नहीं बल्की दूसरी बार इंजेक्शन दिया, तो बंदर नॉर्मल हुआ. साथ ही सदानंद कुमार, कुंदन रजक, जितेंद्र कुमार, चंदन कसेरा, सोनू कसेरा,संजय मंडल,कुंदन बाबा,गौतम राज,करुण शर्मा सहित दर्जनों युवाओं ने बंदर को पकड़ने कर जाल में बंद करने में सहयोग किया. इस बंदर को पकड़ कर वन विभाग अपने साथ ले गई।वहीं बंदर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है.