ETV Bharat / state

मुंगेर में छठ मनाने आए BMP जवान की हत्या, अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 1:18 PM IST

मुंगेर में बेखौफ (munger crime news) अपराधियों ने पुलिस के जवान की लाठी डंडें से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जवान फतुहा बीएमपी 5 में पदस्थापित था और तत्काल डीआईजी पटना के यहां तैनात है. बताया जा रहा है कि वो छठ की झुट्टी लेकर घर आए थे. तभी शनिवार देर शाम अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर....

बीएमपी जवान की हत्या
बीएमपी जवान की हत्या

मुंगेर: मुंगेर में अपराध (crime in munger) चरम पर हैं. आलम ये है कि जिले में आम आदमी के साथ साथ अब पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं है. मामला जिले के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी अशिकपुर का है. जहां अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 के जवान की हत्या कर दी. मृतक जवान की पहचान अशोक कुमार उर्फ सनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में जमकर हुई फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, एसपी ने दिए जांच के निर्देश

लाठी-डंडे से पीट-पीटकर जवान की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जवान अशोक कुमार पटना जिला अंतर्गत फतुहा बीएमपी-5 में पदस्थापित था और तत्काल डीआईजी पटना के यहां तैनात था. जवान छठ पूजा को लेकर छुट्टी पर मुंगेर आए थे. शनिवार देर शाम जब वो अपने घर में बैठे थे. तभी अचानक 10 से 15 की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर ताबरतोड़ हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि जवान को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई.

पुरानी रंजिश की बात आई सामने: घटना के बाद मृतक के भतीजा अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक जवान दो भाई है. 1 साल पूर्व ही बड़े भैया मनोज कुमार के बेटे ने रामनगर थाना क्षेत्र की लड़की से शादी कर ली थी पर उस समय इन लोगो ने लड़की को बरामद कर लिया था. तब से ही लड़की के परिवार वालों के साथ लड़ाई झगड़ा चल रहा है. इससे पूर्व भी लड़की वालों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. वहीं शनिवार की देर शाम की 10 से 15 की संख्या में आएं अपराधियों के द्वारा उनके चाचा को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस: बीएमपी जवान की हत्या के बाद ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश जारी है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

"घटना की सूचना मिली है. जिसके बाद ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा".- विजय कुमार यादवेंदु, थानाध्यक्ष, ईस्ट कॉलोनी

ये भी पढ़ें- बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग, चंद कदम की दूरी से निकलने वाली थी शोभा यात्रा

मुंगेर: मुंगेर में अपराध (crime in munger) चरम पर हैं. आलम ये है कि जिले में आम आदमी के साथ साथ अब पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं है. मामला जिले के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी अशिकपुर का है. जहां अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 के जवान की हत्या कर दी. मृतक जवान की पहचान अशोक कुमार उर्फ सनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में जमकर हुई फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, एसपी ने दिए जांच के निर्देश

लाठी-डंडे से पीट-पीटकर जवान की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जवान अशोक कुमार पटना जिला अंतर्गत फतुहा बीएमपी-5 में पदस्थापित था और तत्काल डीआईजी पटना के यहां तैनात था. जवान छठ पूजा को लेकर छुट्टी पर मुंगेर आए थे. शनिवार देर शाम जब वो अपने घर में बैठे थे. तभी अचानक 10 से 15 की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर ताबरतोड़ हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि जवान को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई.

पुरानी रंजिश की बात आई सामने: घटना के बाद मृतक के भतीजा अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक जवान दो भाई है. 1 साल पूर्व ही बड़े भैया मनोज कुमार के बेटे ने रामनगर थाना क्षेत्र की लड़की से शादी कर ली थी पर उस समय इन लोगो ने लड़की को बरामद कर लिया था. तब से ही लड़की के परिवार वालों के साथ लड़ाई झगड़ा चल रहा है. इससे पूर्व भी लड़की वालों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. वहीं शनिवार की देर शाम की 10 से 15 की संख्या में आएं अपराधियों के द्वारा उनके चाचा को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस: बीएमपी जवान की हत्या के बाद ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश जारी है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

"घटना की सूचना मिली है. जिसके बाद ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा".- विजय कुमार यादवेंदु, थानाध्यक्ष, ईस्ट कॉलोनी

ये भी पढ़ें- बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग, चंद कदम की दूरी से निकलने वाली थी शोभा यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.