ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर हाईअलर्ट पर मुंगेर, DM ने दिए सार्वजनिक स्थलों को बंद करने के आदेश

कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए जिले के डीएम राजेश मीणा सार्वजनिक पार्क और जनसभाएं को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए है. इसको लेकर जिले के दो प्रमुख पार्क के बाहर नो इंट्री के बोर्ड लगा दिए गए हैं.

हाई अलर्ट पर मुंगेर
हाई अलर्ट पर मुंगेर
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 10:58 PM IST

मुंगेर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम राजेश मीणा ने जिले के सार्वजनिक पार्क को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसको लेकर चिल्ड्रन पार्क के बाहर बोर्ड लगा दिया गया है. डीएम के आदेशानुसार जयप्रकाश उद्यान और डॉलफिन पार्क जैसे कई सार्वजनिक स्थल को बंद कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थान पर सभी कार्यक्रमों का भी रद्द कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी
इस वायरस के संभावित खतरे को भांपते हुए डीएम ने एडवाइजरी भी जारी किया है. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि लोग घर से बाहर नहीं निकले, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. इसके साथ ही डीएम ने जिले के सभी पार्क और सार्वजनिक जगह पर सभा करने पर पर रोक लगा दिया है. बता दें कि मुंगेर में 10 व्यक्ति विदेश दौरे से लौटे हैं. जिला प्रशासन इन सभी व्यक्तियों पर अपनी नजर बनाए हुए है. इस मामले में जमालपुर के रहने वाले रिंकेश कुमार नामक व्यक्ति को जांच को लिए भागलपुर भेजा गया है. हालांकि, जिले में अभी तक एक भी कोरोना मामले नहीं पाए गए है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. सको लेकर मुंगेर जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है. जिले में मुंगेर में सार्वजनिक जगह पर सभा करना को गैर कानूनी ठहरा दिया गया है. इसके साथ ही चिल्ड्रन पार्क, डॉल्फिन पार्क को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. दोनों पार्क के बाहर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. बता दें कि इस वायरस को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. इस वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तीसरी बैठक भी की. वायरस को खतरे को लेकर कई जिले में धारा 144 लागू किया गया था. इसे सीएम नीतीश ने जल्द से जल्द हटाने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों के बीच कोरोना लेकर अफवाह नहीं फैले, इसके लिए वे खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए है.

मुंगेर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम राजेश मीणा ने जिले के सार्वजनिक पार्क को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसको लेकर चिल्ड्रन पार्क के बाहर बोर्ड लगा दिया गया है. डीएम के आदेशानुसार जयप्रकाश उद्यान और डॉलफिन पार्क जैसे कई सार्वजनिक स्थल को बंद कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थान पर सभी कार्यक्रमों का भी रद्द कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी
इस वायरस के संभावित खतरे को भांपते हुए डीएम ने एडवाइजरी भी जारी किया है. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि लोग घर से बाहर नहीं निकले, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. इसके साथ ही डीएम ने जिले के सभी पार्क और सार्वजनिक जगह पर सभा करने पर पर रोक लगा दिया है. बता दें कि मुंगेर में 10 व्यक्ति विदेश दौरे से लौटे हैं. जिला प्रशासन इन सभी व्यक्तियों पर अपनी नजर बनाए हुए है. इस मामले में जमालपुर के रहने वाले रिंकेश कुमार नामक व्यक्ति को जांच को लिए भागलपुर भेजा गया है. हालांकि, जिले में अभी तक एक भी कोरोना मामले नहीं पाए गए है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. सको लेकर मुंगेर जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है. जिले में मुंगेर में सार्वजनिक जगह पर सभा करना को गैर कानूनी ठहरा दिया गया है. इसके साथ ही चिल्ड्रन पार्क, डॉल्फिन पार्क को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. दोनों पार्क के बाहर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. बता दें कि इस वायरस को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. इस वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तीसरी बैठक भी की. वायरस को खतरे को लेकर कई जिले में धारा 144 लागू किया गया था. इसे सीएम नीतीश ने जल्द से जल्द हटाने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों के बीच कोरोना लेकर अफवाह नहीं फैले, इसके लिए वे खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.