मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले को सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर (Best Ganga City) की शृंखला में दूसरा स्थान मिला है. वाराणसी इसमें प्रथम और पटना तीसरे स्थान पर है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Cleanliness Survey 2021) में मुंगेर राष्ट्रीय स्तर पर गंगा के शहरों में 100 में से 68.19 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि वाराणसी (Varanasi) 70.67 स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहा.
ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर गोलीकांड: कोर्ट ने 27 नवंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट, खुशबू पर कॉन्ट्रैक्ट किलर से गोली मरवाने का आरोप
दरअसल केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में यूपी के वाराणसी को पहला स्थान मिला है जबकि मुंगेर जिले को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ गंगा शहर की शृंखला में दूसरा स्थान मिला है. यह जानकारी देते हुए मुंगेर नगर निगम की मेयर रूमा राज ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मुंगेर राष्ट्रीय स्तर पर गंगा के शहरों में 100 में से 68.19 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
जबकि वाराणसी 70.67 स्कोर के साथ पहले स्थान पर रह. उन्होंने कहा कि- 'मुंगेर नगर निगम लगातार अपने सीमित संसाधनों से शहर की साफ-सफाई, गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए तथा गंगा के किनारे स्वच्छता अभियान निरंतर चलाते रही है. उसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेर को दूसरा स्थान मिला है. हमारे बाद ही राज्य की राजधानी का स्थान है. यह सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास का फल है.'
ये भी पढ़ें- एक बार फिर 22 नवंबर को पटना आ रहे हैं लालू यादव
बताते चलें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा इंदौर शहर (Indore gets cleanest city) को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया. सूरत को दूसरा स्थान मिला. राष्ट्रपति कोविन्द ने गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को देश के दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- इतिहास को सहेजने के जुनून ने आमरीन को दिलाई अलग पहचान
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर बोले चिराग- 'पहले वो बताएं कहां रहते हैं, बिहार की जनता उन्हें खोज रही है'