मुंगेर(जमालपुर): कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरी लहर की चेतावनी के बाद जिला अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियों को धरातल पर जल्द उतारने की बात कही. वहीं विधायक की बातों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्यवाही शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः विपक्ष का आरोप: सरकार नहीं कर रही ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी, महामारी घोषित करने में हुई देर
'प्रबंधन की योजना पर काम शुरू करे प्रशासन'
डीएम के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बुलाए गए वर्चुअल मीटिंग में जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने जमालपुर विधानसभा के साथ-साथ मुंगेर जिला के विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि लगातार लॉकडाउन के कारण आम लोगों और, जरूरतमंद लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में वलीपुर रोड स्थित आरबी हाई स्कूल में सामुदायिक किचन और नगर परिषद के परिसीमन क्षेत्र के महादलितों की बस्ती में मोबाइल वैन भोजनालय की शुरुआत की करने का प्रस्ताव दिया.
प्रस्ताव पर डीएम ने लिया संज्ञान
जिलाधिकारी ने विधायक की बातों को गंभीरता से लेते तत्काल आरबी हाई स्कूल में सामुदायिक किचन की शुरुआत करने की बात कही और बहुत जल्द मोबाइल वैन भोजनालय की शुरूआत करने की बात कही है. यह वैन लॉकडाउन में गरीब, असहाय, निशक्त और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर भोजन उपलब्ध करा सकेगा.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में लॉकडाउन का असर: बेरोजगारी दर में इजाफा, कई क्षेत्रों के लाखों लोग प्रभावित
इन क्षेत्रों में जाएगा मोबाइल वैन
- डीजल शेड महादलित टोला
- लक्ष्मणपुर महादलित टोला
- रामचंद्रपुर महादलित टोला
- फूलका महादलित टोला
- हरदेवी स्कूल के पीछे महादलित टोला
- ईदगाह रोड के पीछे महादलित टोला
- वलीपुर महादलित टोला
- गरीब नगर महादलित टोला
धरहरा में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह की पहल पर 15वें वित्त आयोग के अनुदान राशि से धरहरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. इससे क्षेत्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति संभव हो सकेगी. बता दें कि इसे लेकर विधायक ने दो दिन पहले पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र के माध्यम से संज्ञान लेने के लिए अनुरोध किया था.