ETV Bharat / state

Munger News: सांसद ललन सिंह ने की सरकारी योजनाओं की समीक्षा, काम में तेजी लाने का निर्देश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 11:08 PM IST

बिहार के मुंगेर में दिशा की बैठक में सांसद ललन सिंह ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, पेयजलापूर्ति योजना के कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में सांसद ललन सिंह
मुंगेर में सांसद ललन सिंह

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सांसद ललन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को दिशा की बैठक हुई. बैठक में केंद्र प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं पर एजेंडावार चर्चा हुई. मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने सासंद ललन सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मनरेगा के निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक की उपलब्धि पर सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी योजनाओं को इसी प्रकार ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. सांसद ने योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप हुए कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः जदयू अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने गांव में लगाया जनता दरबार


सामुदायिक शौचालय निर्माण के मेंटेनेंस पर सांसद ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि ऐसे शौचालय के निर्माण के कुछ ही दिनों बाद यह मेंटेनेंस के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो जाता है. डीएम ने बताया कि अब ऐसे सामुदायिक शौचालय के मेंटेनेंस हेतु स्थानीय स्तर पर ही एक समूह बनाकर शौचालय के साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है. शौचालय में पानी, सफाई की सभी सामग्रियों की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है.

आधार कार्ड शुद्धिकरण व नए कार्ड के निर्माण के लिए पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या उत्थान योजना के भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिक कार्य होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उज्ज्वला योजना की जानकारी लेते हुए सांसद ने पूछा कि योजना के आरंभ के बाद से अब तक कितना कनेक्शन लोगों को उपलब्ध कराया गया. कितनी रिफिलिंग करायी गयी है? जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निर्माण के संबंध में भी सांसद ने कहा कि एक ही व्यक्ति के नाम से कई लोगों का भुगतान किया जा रहा है. ऐसे दृष्टांत अन्य जगहों पर मिलने की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने इस योजना के तहत अब तक कितने लाभूकों को कार्ड निर्माण के पश्चात लाभ मिला उसका भी अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

पेयजलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई. अब तक 13 वार्डों में पेयजलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. बाकी बचे वार्डों में भी शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. सांसद ने 15 सितंबर तक डेडलाइन देते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से पूरे मुंगेर व जमालपुर में पेयजल आपूर्ति योजना को शुरू कराने का निर्देश दिया है.

बैंकरों के साथ बैठकः दिशा की बैठक के पश्चात सांसद ने जिले के सभी बैंकरों के साथ बैठक की. बैंकों द्वारा विकास योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी ली. 31.2 प्रतिशत सीडी रेसियो हैं, जो राज्य में तीसरे स्थान पर है. ऋण डिस्वर्समेंट में मुंगेर जिला अंतिम पायदान पर है. सांसद ने सीडी रेसियो की इस स्थिति पर काफी नाराजगी जताई.

ऋण उपलब्ध कराने में कमीः बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने में अरूचि व शिथिलता को गंभीरता से लेते हुए डीएम से बैंकों के साथ समीक्षा करने के लिए कहा. जो बैंकर्स सीडी रेसियो को मेंटेन नहीं कर रहा है, वहां से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जमा की हुई सरकारी राशि की निकासी कर वैसे बैंकों को डिपोजिट दें, जो सीडी रेसियो को मेंटेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंकर्स विकास योजनाओं में रूचि लेकर ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी लाएं.

इस अवसर पर तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, जमालपुर विधायक अजय कुमार सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद समीर कुमार सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जगुनाथा जलारेड्डी, नगर आयुक्त निखिल धनराज निपण्णीकर, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सांसद ललन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को दिशा की बैठक हुई. बैठक में केंद्र प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं पर एजेंडावार चर्चा हुई. मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने सासंद ललन सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मनरेगा के निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक की उपलब्धि पर सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी योजनाओं को इसी प्रकार ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. सांसद ने योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप हुए कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः जदयू अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने गांव में लगाया जनता दरबार


सामुदायिक शौचालय निर्माण के मेंटेनेंस पर सांसद ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि ऐसे शौचालय के निर्माण के कुछ ही दिनों बाद यह मेंटेनेंस के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो जाता है. डीएम ने बताया कि अब ऐसे सामुदायिक शौचालय के मेंटेनेंस हेतु स्थानीय स्तर पर ही एक समूह बनाकर शौचालय के साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है. शौचालय में पानी, सफाई की सभी सामग्रियों की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है.

आधार कार्ड शुद्धिकरण व नए कार्ड के निर्माण के लिए पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या उत्थान योजना के भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिक कार्य होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उज्ज्वला योजना की जानकारी लेते हुए सांसद ने पूछा कि योजना के आरंभ के बाद से अब तक कितना कनेक्शन लोगों को उपलब्ध कराया गया. कितनी रिफिलिंग करायी गयी है? जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निर्माण के संबंध में भी सांसद ने कहा कि एक ही व्यक्ति के नाम से कई लोगों का भुगतान किया जा रहा है. ऐसे दृष्टांत अन्य जगहों पर मिलने की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने इस योजना के तहत अब तक कितने लाभूकों को कार्ड निर्माण के पश्चात लाभ मिला उसका भी अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

पेयजलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई. अब तक 13 वार्डों में पेयजलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. बाकी बचे वार्डों में भी शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. सांसद ने 15 सितंबर तक डेडलाइन देते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से पूरे मुंगेर व जमालपुर में पेयजल आपूर्ति योजना को शुरू कराने का निर्देश दिया है.

बैंकरों के साथ बैठकः दिशा की बैठक के पश्चात सांसद ने जिले के सभी बैंकरों के साथ बैठक की. बैंकों द्वारा विकास योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी ली. 31.2 प्रतिशत सीडी रेसियो हैं, जो राज्य में तीसरे स्थान पर है. ऋण डिस्वर्समेंट में मुंगेर जिला अंतिम पायदान पर है. सांसद ने सीडी रेसियो की इस स्थिति पर काफी नाराजगी जताई.

ऋण उपलब्ध कराने में कमीः बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने में अरूचि व शिथिलता को गंभीरता से लेते हुए डीएम से बैंकों के साथ समीक्षा करने के लिए कहा. जो बैंकर्स सीडी रेसियो को मेंटेन नहीं कर रहा है, वहां से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जमा की हुई सरकारी राशि की निकासी कर वैसे बैंकों को डिपोजिट दें, जो सीडी रेसियो को मेंटेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंकर्स विकास योजनाओं में रूचि लेकर ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी लाएं.

इस अवसर पर तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, जमालपुर विधायक अजय कुमार सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद समीर कुमार सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जगुनाथा जलारेड्डी, नगर आयुक्त निखिल धनराज निपण्णीकर, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.