ETV Bharat / state

मुंगेर में कांवरियों से भरी बस पलटी, 25 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर - kanwaria of deoghar

घटना में घायल 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर है. चिकित्सों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वे रवाना हो गए. सभी घायलों को समय पर उपचार मिल जाने के कारण किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

मुंगेर में कांवड़िया बस पलटी
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 12:10 PM IST

मुंगेरः जिले के साफियाबाद ओपी क्षेत्र के हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास समस्तीपुर के रोसड़ा से देवघर जा रही कांवरियों से भरी एक बस पलट गई. इस घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंगेर लेटेस्ट न्यूज, देवघर न्यूज, सावन न्यूज, munger latest news, sawan news, देवघर के कांवड़िया
घायल कांवड़िया इलाज करवाते हुए

ड्राइवर की लापरवाही से हादसा
कांवरियों की माने तो ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. ड्राइवर ने हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास बने डिवाइडर पर बस का चक्का चढ़ा दिया, जिसके कारण बस पलट गई. बस में 60 से 70 लोग सवार थे.

बस पलटने से दो दर्जन से अधिक कांवड़िया घायल

4 से 5 लोगों की हालत गंभीर
घटना में घायल 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर है. चिकित्सों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वे रवाना हो गए. सभी घायलों को समय पर उपचार मिल जाने के कारण किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

मुंगेरः जिले के साफियाबाद ओपी क्षेत्र के हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास समस्तीपुर के रोसड़ा से देवघर जा रही कांवरियों से भरी एक बस पलट गई. इस घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंगेर लेटेस्ट न्यूज, देवघर न्यूज, सावन न्यूज, munger latest news, sawan news, देवघर के कांवड़िया
घायल कांवड़िया इलाज करवाते हुए

ड्राइवर की लापरवाही से हादसा
कांवरियों की माने तो ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. ड्राइवर ने हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास बने डिवाइडर पर बस का चक्का चढ़ा दिया, जिसके कारण बस पलट गई. बस में 60 से 70 लोग सवार थे.

बस पलटने से दो दर्जन से अधिक कांवड़िया घायल

4 से 5 लोगों की हालत गंभीर
घटना में घायल 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर है. चिकित्सों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वे रवाना हो गए. सभी घायलों को समय पर उपचार मिल जाने के कारण किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

Intro:बिहार,मुंगेर
14,8,2019
मनीष कुमार
स्लग-बस पलटा, कावड़िया घायल।
एंकर-मुंगेर में कावड़िया बस पलटी दो दर्जन से अधिक लोग घायल
डर पर बस चढ़ा देने कारण हुआ ये हादसा,बस समस्तीपुर के रोसड़ा से देवघर जा रही थी।
vo-मुंगेर के साफ़ियावाद ओ पी झेत्र के हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास समस्तीपुर के रोसड़ा से देवघर जा रही कावड़िया से भड़ी कोच पलटने से लगभग दो दर्जन से अधिक कावड़िया घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है।
कावड़िया की माने तो ड्रायवर की लापरवाही के कारण हुआ ये हादसा ,ड्राइवर ने हेरुढ़ियार शहीद स्मारक के पास बने डिवाइडर
कोच का चक्का चढ़ा दिया जिसके कारण बस पलट गई उस वक्त बस पर 60-70 लोग सवार थे।
इस घटना में 4-5 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है डॉक्टरों की माने तो घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सों का दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया और सभी घायलों को समय पर उपचार मिल जाने के कारण किसी के जान,माल का नुकसान नही हो पाया।


Body:मुंगेर में कावड़िया बस पलटी दो दर्जन से अधिक लोग घायल
डिवाइडर पर बस चढ़ा देने कारण हुआ ये हादसा,बस समस्तीपुर के रोसड़ा से देवघर जा रही थी।


Conclusion:मुंगेर में कावड़िया बस पलटी दो दर्जन से अधिक लोग घायल
डिवाइडर पर बस चढ़ा देने कारण हुआ ये हादसा,बस समस्तीपुर के रोसड़ा से देवघर जा रही थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.