मुंगेर: जिले के कासीम बाजार थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. दुष्कर्म का आरोप शहर के नामी होटल संचालक के बेटे पोली सिंह पर लगा है. आरोप है कि पोली ने बंधक बनाकर बच्ची के साथ ज्यादती की. इस मामले में पीड़िता के बयान पर कासीम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता का सदर अस्पताल मुंगेर में मेडिकल चेकअप कराया गया.
पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम वह सब्जी खरीदकर घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में पोली सिंह आया और मुंह में कपड़ा डालकर मुझे खींचकर मारते हुए ले गया और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने पैसे का प्रलोभन दिया और कहा कि किसी को नहीं बताना. नहीं तो तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देंगे.
"पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड़की का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी."- राजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक