मुंगेर: जिले में देर रात नीलम चौक इंडियन बैंक के पास चाय विक्रेता फंटूश सिंह के घर पर अज्ञात युवकों ने हमला किया. घर का दरवाजा तोड़कर अंदर फंटूश सिंह की पत्नी रीना देवी और बेटी रीया को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाशों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई. फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो बदमाश भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें.. पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी, लोगों में आक्रोश
लोगों में जताया आक्रोश
देर रात घर पर हमला एवं गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोग पुलिस के प्रति आक्रोशित हो गए. घटना के 1 घंटे बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. लोगों ने कहा कि पुलिस निष्क्रिय हो गई है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए तुरंत ही बासुदेवपुर, पूरब सराय और अन्य थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा भी देर रात नीलम चौक पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों एवं परिवार के सदस्यों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें.. भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे
क्या है मामला
चाय विक्रेता फंटूश सिंह ने कहा कि हमारे पड़ोसी की दो बेटियां हैं. पिछले कई दिनों से पड़ोसी के घर के बाहर दो-चार मनचले लड़के मोटरसाइकिल लगाकर सुबह-शाम जमावड़ा लगाते थे. मैंने जब कल इसका विरोध किया तो वह लोग कुछ बदमाशों को लेकर मेरे घर आकर मेरी पत्नी और बच्ची के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं कई राउंड फायरिंग भी किया. हमने इसकी लिखित शिकायत पूरबसराय ओपी में दर्ज करवाई है.