ETV Bharat / state

दिल्ली से ट्रेन से आए छात्रों का छलका दर्द, बोले- बिना खाना-पानी के अंधेरे में पहुंचे हैं घर - मुंगेर नया गांव

दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राएं जब मुंगेर लौटे तो उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि रेलवे के अधिकारी केवल घोषणा करते हैं. यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. ऐसे में यात्री भगवान भरोसे अपने प्रदेश आ रहे हैं.

प्रवासी छात्र
प्रवासी छात्र
author img

By

Published : May 16, 2020, 1:10 PM IST

Updated : May 16, 2020, 3:59 PM IST

मुंगेर: रेलवे ने प्रवासियों को वापस उनके प्रदेश भेजने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाओं के साथ कार्य आरंभ कर दिया है. लेकिन ट्रेन में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा का अभाव है. दिल्ली से मुंगेर लौटे छात्रों ने बताया कि ट्रेन के अंदर न तो पंखे चलते हैं, ना लाइट जलती है. बोगियों में पानी खत्म हो जाता है और रास्ते में भोजन पानी ट्रेन के अंदर फेंक कर दे दिया जाता है.

छात्रों ने कहा कि जो ताकतवर है वो खाना पानी लूट लेते हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं होता है. 3 सीट पर 5 लोग बैठते हैं और ट्रेन में न तो जीआरपी और न आरपीएफ रहते हैं. छात्रों ने बताया कि पहुत परेशानियों से गुजरकर मुंगेर पहुंचे हैं.

munger
मुंगेर स्टेशन

ट्रेन में सुविधाओं का घोर अभाव
छात्रों ने बताया कि ट्रेन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. 3 सीट पर 4 से 5 लोग बैठे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली से ट्रेन खुली तो कानपुर तक सब ठीक था. कानपुर में लाइट चली गई आगे जाकर पंखे भी बंद हो गए. उन्होंने बताया कि रेलवे को सूचना देने के बाद भी यह चालू नहीं हुआ. ऐसे में अंधेरे में ही यात्रा कर अपने घर पहुंचे हैं. नौवागढ़ी की छात्रा प्रियंका कुमारी ने बताया कि एस-12 में हम लोग यात्रा कर रहे थे. बोगी का पानी पटना में ही खत्म हो गया. पानी खत्म होने पर दोबारा पानी नहीं आया. जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंस की उड़ायी गई धज्जियां
छात्र पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि हम लोगों को दिल्ली में कुछ नहीं मिला. कानपुर आने पर ट्रेन के गेट पर खाना और वाटर बोतल रख दिया गया. जो ताकतवर थे वो खाना लूट लिए, जो नहीं थे वे भूखे ही रह गए. उन्होंने कहा कि ट्रेन की सुरक्षा भगवान भरोसे थी. ट्रेन के अंदर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. कुछ यात्री ट्रेन के गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहे थे. तो कुछ लोग ट्रेन के रुकने पर बाहर निकल कर नहा धोकर ट्रेन के अंदर आ रहे थे. कई बार रेलवे प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

मुंगेर: रेलवे ने प्रवासियों को वापस उनके प्रदेश भेजने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाओं के साथ कार्य आरंभ कर दिया है. लेकिन ट्रेन में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा का अभाव है. दिल्ली से मुंगेर लौटे छात्रों ने बताया कि ट्रेन के अंदर न तो पंखे चलते हैं, ना लाइट जलती है. बोगियों में पानी खत्म हो जाता है और रास्ते में भोजन पानी ट्रेन के अंदर फेंक कर दे दिया जाता है.

छात्रों ने कहा कि जो ताकतवर है वो खाना पानी लूट लेते हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं होता है. 3 सीट पर 5 लोग बैठते हैं और ट्रेन में न तो जीआरपी और न आरपीएफ रहते हैं. छात्रों ने बताया कि पहुत परेशानियों से गुजरकर मुंगेर पहुंचे हैं.

munger
मुंगेर स्टेशन

ट्रेन में सुविधाओं का घोर अभाव
छात्रों ने बताया कि ट्रेन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. 3 सीट पर 4 से 5 लोग बैठे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली से ट्रेन खुली तो कानपुर तक सब ठीक था. कानपुर में लाइट चली गई आगे जाकर पंखे भी बंद हो गए. उन्होंने बताया कि रेलवे को सूचना देने के बाद भी यह चालू नहीं हुआ. ऐसे में अंधेरे में ही यात्रा कर अपने घर पहुंचे हैं. नौवागढ़ी की छात्रा प्रियंका कुमारी ने बताया कि एस-12 में हम लोग यात्रा कर रहे थे. बोगी का पानी पटना में ही खत्म हो गया. पानी खत्म होने पर दोबारा पानी नहीं आया. जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंस की उड़ायी गई धज्जियां
छात्र पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि हम लोगों को दिल्ली में कुछ नहीं मिला. कानपुर आने पर ट्रेन के गेट पर खाना और वाटर बोतल रख दिया गया. जो ताकतवर थे वो खाना लूट लिए, जो नहीं थे वे भूखे ही रह गए. उन्होंने कहा कि ट्रेन की सुरक्षा भगवान भरोसे थी. ट्रेन के अंदर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. कुछ यात्री ट्रेन के गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहे थे. तो कुछ लोग ट्रेन के रुकने पर बाहर निकल कर नहा धोकर ट्रेन के अंदर आ रहे थे. कई बार रेलवे प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

Last Updated : May 16, 2020, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.