ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए मुंगेर के लाल शहीद विशाल कुमार, 4 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि - CRPF jawan martyred In Srinagar

कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए मुंगेर के लाल विशाल कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया (Martyr Vishal Kumar Cremated With State Honors) गया. भागलपुर जिले के सुल्लतांनगंज स्थित अजगैवीनाथ घाट पर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान के बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे. पढ़ें पूरी खबर..

पंचतत्व में विलीन हुए मुंगेर के लाल शहीद विशाल कुमार
पंचतत्व में विलीन हुए मुंगेर के लाल शहीद विशाल कुमार
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 7:15 AM IST

मुंगेर: कश्मीर के लाल चौक के पास मैसुमा में आतंकी हमले में शहीद हुए मुंगेर के लाल विशाल कुमार (CRPF jawan martyred In Srinagar) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम स्थित घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. जवान की बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया था. जहां से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया था.

ये भी पढ़ें-श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद, 10 दिन पहले लौटे थे ड्यूटी पर

लोगों ने नम आंखों से दी विदाई: शहीद का पार्थिक शरीर मंगलवार की देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए. हजारों की संख्या में लोगों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी. परिजनों ने बताया कि विशाल कुमार होली की छुट्टी में घर आये थे और 25 मार्च को वापस अपने काम पर लौटे थे. परिजनों को यह भी मालूम नहीं था कि अब उनका लाल फिर कभी गांव नहीं आएगा.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार: बुधवार को कड़ी सुरक्षा और हजारों लोगों की भीड़ के बीच बिहार के सपूत का पार्थिव शरीर घाट तक लाया गया. इस दौरान भारत माता की जय और शहीद विशाल अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा. शहीद के अंतिम संस्कार में मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी भी उपस्थित रहे. शहीद जवान की नन्हीं बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी.

आतंकी हमले में हुए शहीद: सीआरपीएफ के जावान विशाल कुमार श्रीनगर में आतंकी हमले में सोमवार को शहीद हो गये थे. शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना पहुंचा था. पटना हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद जवानों ने सलामी दी. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल साहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-कश्मीर में शहीद हुए विशाल का मुंगेर गंगा घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुंगेर: कश्मीर के लाल चौक के पास मैसुमा में आतंकी हमले में शहीद हुए मुंगेर के लाल विशाल कुमार (CRPF jawan martyred In Srinagar) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम स्थित घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. जवान की बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया था. जहां से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया था.

ये भी पढ़ें-श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद, 10 दिन पहले लौटे थे ड्यूटी पर

लोगों ने नम आंखों से दी विदाई: शहीद का पार्थिक शरीर मंगलवार की देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए. हजारों की संख्या में लोगों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी. परिजनों ने बताया कि विशाल कुमार होली की छुट्टी में घर आये थे और 25 मार्च को वापस अपने काम पर लौटे थे. परिजनों को यह भी मालूम नहीं था कि अब उनका लाल फिर कभी गांव नहीं आएगा.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार: बुधवार को कड़ी सुरक्षा और हजारों लोगों की भीड़ के बीच बिहार के सपूत का पार्थिव शरीर घाट तक लाया गया. इस दौरान भारत माता की जय और शहीद विशाल अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा. शहीद के अंतिम संस्कार में मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी भी उपस्थित रहे. शहीद जवान की नन्हीं बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी.

आतंकी हमले में हुए शहीद: सीआरपीएफ के जावान विशाल कुमार श्रीनगर में आतंकी हमले में सोमवार को शहीद हो गये थे. शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना पहुंचा था. पटना हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद जवानों ने सलामी दी. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल साहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-कश्मीर में शहीद हुए विशाल का मुंगेर गंगा घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.