मुंगेर: कश्मीर में शहीद हुए मुंगेर के लाल विशाल कुमार (CRPF jawan martyred In Srinagar) का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक गांव नाकी पंचायत के नाकी गांव पहुंच गया. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही उनके दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद विशाल कुमार को नम आंखों से नमन किया. शहीद विशाल का अंतिम संस्कार बुधवार को गंगा घाट पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा शहीद विशाल कुमार का पार्थिव शरीर, नेताओं और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
तिरंगा लेकर युवाओं ने किया स्वागत: सेवानिवृत्त सरयुग मंडल का 30 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार सोमवार को आतंकी हमले में शहीद हो गया था. देर रात उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, हजारों युवा पहले से ही गांव की सीमा पर सड़क के किनारे दोनों और खड़े होकर जोश में स्वागत किया. युवा भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद विशाल कुमार अमर रहे का नारा लगा रहे थे. वहीं गांव के लोग भी खेतों की पगडंडी और छत के बालकनी में आकर अपने गांव के लाल के शव देखने के लिए आतुर दिखे.
मुंगेर गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार: सदर एसडीएम खुशबू गुप्ता ने सेना के ट्रक का स्वागत मुंगेर की सीमा पर बाहा चौकी के पास रिसीव किया. सेना के ट्रक के आगे एसडीएम खुशबू गुप्ता, डीएसपी और सेना के जवान की गाड़ी थी. बीच में शहीद विशाल का पार्थिव शरीर रखा ट्रक चल रहा था. जो फूलों से सजाया गया था. वहीं गांव के युवा हाथों में तिरंगा लेकर साथ-साथ चल रहे थे. डीजे पर देशभक्ति गीत भी बज रहा था. डीएम नवीन कुमार ने कहा कि बुधवार को अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ मुंगेर गंगा घाट पर किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP