मुंगेर: बिहार के मुंगेर में होली के दिन ही सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत (Man died in road accident in Munger) हो गई. होली के हुड़दंग से बचने के चक्कर में यह घटना हुई. जिले के सफियासराय ओपी क्षेत्र के प्रेम टोला फरदा एनएच-80 पर दुर्घटना घटी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत के अलावा 5 लोग घायल हो गए हैं. जख्मियों का मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मियों में दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर से बाहर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्रों समेत 4 की मौत, लोगों ने ट्रक को फूंका
हुड़दंगियों से बचने के क्रम में हुआ हादसा: होली को लेकर प्रेम टोला फरदा गांव में चल रहे हुड़दंग से बचने के क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार की आपस में जोड़दार टक्कर को गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बेगूसराय निवासी राजा कुमार अपने दो दोस्तों के साथ एक बाइक पर सवार होकर तीनों मुंगेर की ओर से बेगूसराय जा रहे थे. तभी दूसरी तरफ से भी बाइक पर सवार तीन लोग आ रहे थे. वहीं एनएच के किनारे ग्रामीणों की हुड़दंग से बचने के क्रम में दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार युवक बुरी तरह से घायल हो चुके हैं.
इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में एक की मौतः घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में लाया गया. जिसमें तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं बेगूसराय निवासी राजा कुमार और जितेंद्र कुमार को बेगूसराय रेफर किया गया था. इलाज के लिए बेगूसराय जाने के क्रम में राजा कुमार की मौत हो गई. तीनों घायलों में फरदा निवासी पीयूष कुमार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं फरदा निवासी निगम कुमार, अनिकेत कुमार और मथुरापुर खगड़िया निवासी करण कुमार का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है.