ETV Bharat / state

तेजस्वी पर बरसे मदन मोहन झा, बोले- 'हवाई नेताओं का छक्का छुड़ा देंगे' - etv bharat news

तारापुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा के नामांकन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने तेजस्वी यादव पर इशारों-इशारों में हमला बोला. उन्होंने कहा कि हवाई नेताओं को जनता इस बार सबक सिखाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:57 PM IST

मुंगेर: बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur And Kusheshwarsthan Seat) सीट पर होने वाले उपचुनाव (By election) में कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने तारापुर से जहां राजेश मिश्रा को जहां अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को सिंबल दिया है. इस कड़ी में राजेश मिश्रा के नामांकन में पहुंचे मदन मोहन झा ने तेजस्वी यादव पर इशारों ही इशारों में बड़ा हमला बोला.

इसे भी पढ़ें- ...तो बागी हुए लालू के तेज प्रताप! तारापुर उपचुनाव सीट पर RJD के सामने निर्दलीय उम्मीदवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन टूटा कि नहीं ये अभी छोड़ दीजिए. यह उपचुनाव के बाद तय होगा कि महागठबंधन का हिस्सा कांग्रेस रहेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान से हम चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन आरजेडी ने बिना सहमति के अपने उम्मीदवार दोनों सीटों पर उतार दिए. इसके बाद हमने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अब जनता हवाई नेताओं का छक्के छुड़ा देगी.

देखें वीडियो

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि हम मजबूती के साथ दोनों सीटों पर तैयारियां कर रहे हैं. हमारे स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरेंगे. इनमें प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार सहित अन्य नेता भी आ सकते हैं.

वहीं, पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर सिंह ने कहा कि अगर हमलोग महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं तो इसकी वजह आरजेडी है. क्योंकि आरजेडी ने ही बिना सहमति के अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिसके बाद कांग्रेस को भी मैदान में उतरना पड़ा. उन्होंने आरजेडी पर महागठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर सिंह, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तारापुर से उम्मीदवार राजेश मिश्रा के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव तक कोई गठबंधन की बात नहीं है. इसके बाद क्या करना है, आलाकमान को फैसला करना है

इसे भी पढ़ें- RJD के सामने तेज प्रताप ने उतारा उम्मीदवार, छात्र जनशक्ति परिषद के नेता निर्दलीय देंगे टक्कर

बता दें कि इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होने के बाद नामांकन के दूसरे दिन ही राष्ट्रीय जनता दल ने अरुण शाह और और गणेश भारती को सिंबल दे दिया. फिर कांग्रेस की नाराजगी को लेकर पूछे जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे तो कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार उतार ले और इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि एक तरफ एनडीए की ओर से जेडीयू ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं उनके विरोध में एक तरफ महागठबंधन तो बिखर ही गया है, अन्य दलों ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

बता दें मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के कोरोना के कारण निधन के बाद खाली हुई है, वहीं जेडीयू के विधायक रहे शशिभूषण हजारी के निधन के बाद कुशेश्वरस्थान सीट खाली हुई है. इन सीटों पर जाप, लोजपा(आर), प्लुरल्स जैसी पार्टियों ने भी उम्मीदवार उतारे हैं.

इसे भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: दांव पर JDU की प्रतिष्ठा, RJD-कांग्रेस में भी ठनी

मुंगेर: बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur And Kusheshwarsthan Seat) सीट पर होने वाले उपचुनाव (By election) में कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने तारापुर से जहां राजेश मिश्रा को जहां अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को सिंबल दिया है. इस कड़ी में राजेश मिश्रा के नामांकन में पहुंचे मदन मोहन झा ने तेजस्वी यादव पर इशारों ही इशारों में बड़ा हमला बोला.

इसे भी पढ़ें- ...तो बागी हुए लालू के तेज प्रताप! तारापुर उपचुनाव सीट पर RJD के सामने निर्दलीय उम्मीदवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन टूटा कि नहीं ये अभी छोड़ दीजिए. यह उपचुनाव के बाद तय होगा कि महागठबंधन का हिस्सा कांग्रेस रहेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान से हम चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन आरजेडी ने बिना सहमति के अपने उम्मीदवार दोनों सीटों पर उतार दिए. इसके बाद हमने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अब जनता हवाई नेताओं का छक्के छुड़ा देगी.

देखें वीडियो

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि हम मजबूती के साथ दोनों सीटों पर तैयारियां कर रहे हैं. हमारे स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरेंगे. इनमें प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार सहित अन्य नेता भी आ सकते हैं.

वहीं, पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर सिंह ने कहा कि अगर हमलोग महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं तो इसकी वजह आरजेडी है. क्योंकि आरजेडी ने ही बिना सहमति के अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिसके बाद कांग्रेस को भी मैदान में उतरना पड़ा. उन्होंने आरजेडी पर महागठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर सिंह, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तारापुर से उम्मीदवार राजेश मिश्रा के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव तक कोई गठबंधन की बात नहीं है. इसके बाद क्या करना है, आलाकमान को फैसला करना है

इसे भी पढ़ें- RJD के सामने तेज प्रताप ने उतारा उम्मीदवार, छात्र जनशक्ति परिषद के नेता निर्दलीय देंगे टक्कर

बता दें कि इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होने के बाद नामांकन के दूसरे दिन ही राष्ट्रीय जनता दल ने अरुण शाह और और गणेश भारती को सिंबल दे दिया. फिर कांग्रेस की नाराजगी को लेकर पूछे जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे तो कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार उतार ले और इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि एक तरफ एनडीए की ओर से जेडीयू ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं उनके विरोध में एक तरफ महागठबंधन तो बिखर ही गया है, अन्य दलों ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

बता दें मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के कोरोना के कारण निधन के बाद खाली हुई है, वहीं जेडीयू के विधायक रहे शशिभूषण हजारी के निधन के बाद कुशेश्वरस्थान सीट खाली हुई है. इन सीटों पर जाप, लोजपा(आर), प्लुरल्स जैसी पार्टियों ने भी उम्मीदवार उतारे हैं.

इसे भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: दांव पर JDU की प्रतिष्ठा, RJD-कांग्रेस में भी ठनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.