मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में शुक्रवार को हुए गोलीकांड में 30 साल के युवक की मौत हो गई. हत्याकांड के बाद मृतक के जीजा विनोद यादव ने मुफस्सिल थाना में मुखिया पति जयराज गौतम सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई हैु. पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इधर घटना के 24 घंटे बाद भागलपुर से FSL की 2 सदस्य टीम मुंगेर पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर ब्लड का सैंपल एकत्रित कर अपने साथ लेकर गई.
ये भी पढ़ें- Nalanda News: दो पत्नियों में झोटम-झोट्टी.. दूसरी को देखते ही पीटने लगी पहली.. पति बोला- 'दोनों को रखूंगा'
जमीन विवाद में गोलीबारी और मारपीट: ब्लड सेंपल और अन्य सुरागों की छानबीन करके एफएसएल की स्पेशल टीम ने घटना क्रम के बारे में पूरा ब्योरा लिया और फिर वापस भागलपुर लौट आई. जानकारी के मुताबिक बांक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे और लोहे के रॉड से मारपीट हुई. इस दौरान धारदार हथियारों का भी उपयोग किया गया. कई राउंड गोलीबारी भी हुई. इस घटना में बरियापुर निवासी बालेश्वर यादव के बेटे राधेश्याम की मौत हो गई.
तीन आरोपी गिरफ्तार: धारदार हथियार से एक महिला की नाक भी कट गई. एक पुरुष भी जख्मी हुआ है. दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. वारदात के बाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर मौके पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों कन्हैया उर्फ प्रवीण, ज्योतिष यादव और नवीन उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से देसी राइफल समेत गोली भी बरामद किया है.