मुंगेर: बिहार में तारापुर, कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में (Bihar By-election) जीत को लेकर सभी पार्टियां मैदान में कूद गई हैं. गुरुवार को तारापुर विधानसभा महागठबंधन के प्रत्याशी अरुण शाह ने नामांकन का पर्चा तारापुर अनुमंडल कार्यालय में दाखिल कर दिया है. नामांकन पर्चा भरने के बाद राजद उम्मीदवार अरुण शाह ने गाजीपुर ईदगाह चुनावी सभा का आयोजन किया. वहीं, लंबे अंतराल के बाद लालू प्रसाद ने चुनावी सभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?
नामांकन के चुनावी सभा में लंबे अंतराल के बाद वर्चुअल तरीके राजद सुप्रीमो लालू यादव अवतरित हुए. भीड़ देखकर गदगद होकर दिल्ली से ही लालू यादव ने कहा कि पार्टी की जीत सुनिश्चित है. मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर चुनावी भीड़ का लिया जायजा. नामांकन की चुनावी जनसभा ईदगाह मैदान में दोपहर 2:00 बजे से ही आरंभ हो गया था. लेकिन प्रत्याशी नामांकन के बाद 4:15 पर मंच पर आए.
इसी बीच मंच पर मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर लालू यादव प्रकट हुए. लालू ने भीड़ का अवलोकन कर हाथ हिला कर मतदाताओं का भी उत्साहवर्धन किया. इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लगभग 3 बजे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का वीडियो कॉल मेरे मोबाइल पर आया. उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से चुनावी जनसभा का अवलोकन किया.
लालू यादव ने मोबाइल से भीड़ को अवलोकन करते हुए कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. हमारा उम्मीदवार ही जीतेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, राजद जिला अध्यक्ष मुंगेर देवकीनंदन सिंह समेत सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: 'अब RJD में नहीं हैं तेजप्रताप यादव, खुद निष्कासित हो चुके हैं वो'