मुंगेर: जिले में कोरोना के खिलाफ लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे कोरोना वारियर्स यानी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मदद के लिए स्थानीय सांसद आगे आए हैं. मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कोरोना के खिलाफ काम कर रहे पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर, पीपीई किट और मास्क मुहैया कराई है.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जमालपुर शहर को सेनेटाइज करने के लिए स्थानीय थाना को आवश्यक सामान मुहैया कराई गई है. जिसमें क्लोरीन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, कैलेंडुला उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त संख्या में सेनेटाइजर, 1500 मास्क और 50 पीपीई किट भी मुहैया कराई गई है.
शहर को किया जा रहा सेनेटाइज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर पुलिसकर्मी प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं. इन्हें संक्रमण होने का खतरा ज्यादा है. संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए ही पीपीई किट और सेनेटाइजर उपलब्ध कराई गई है. वहीं आम लोगों की सेवा के लिए शहर का सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है. समाज के सभी तबके के लोग मिलकर कोरोना को पराजित करेंगे. उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की और कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है.
![munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-02-helppulisbymplalansigh-routine-7209049_19042020205015_1904f_1587309615_374.jpg)
घरों में रहने की अपील
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि लॉक डाउन ही बचाव का एकमात्र उपाय है. जो लोग बेवजह सड़कों पर निकलेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. संकट की इस घड़ी में मुंगेर पुलिस ने यथासंभव आम लोगों की सेवा की है. उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस जिले के लोगों की सेवा के लिए तत्पर है.