ETV Bharat / state

मुंगेर: IPL सट्टेबाजी गैंग का सरगना कालिया गिरफ्तार, 6.5 लाख रुपए बरामद - IPL bookie arrested from munger

मुंगेर के जमालपुर थाना पुलिस ने कैलाश उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है. कालिया आईपीएल में सट्टेबाजी करता था. छापेमारी के दौरान एक लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपये नगद, चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

आईपीएल सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़.
आईपीएल सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 9:53 AM IST

मुंगेर: पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई ने छापामारी कर आईपीएल में सट्टाबाजी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जिला आसूचना इकाई और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया.

सट्टेबाजी के इस धंधे में काफी लोग हैं शामिल
ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंगरौरा से कैलाश उर्फ कालिया को हिरासत में लिया गया. उसके पास से लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपए नकद, चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब किताब से जुड़ा ब्यौरा भी लैपटॉप में पाया गया है. कालिया के नेटवर्क में करीब पचास लाख रुपए से ऊपर का सट्टा लगा हुआ था. सट्टेबाजी के इस धंधे में काफी लोग शामिल थे और मोबाइल फोन से ही कैलाश उर्फ कालिया इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था.

देखें वीडियो.

आयकर विभाग को दे दी गई है सूचना
अपने घर से ही वह इस नेटवर्क को ऑपरेट करता था. टीवी पर आईपीएल का लाइव मैच देखकर वह मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाने वालों के संपर्क में रहता था और हर बॉल पर बनने वाले हर रन के हिसाब से सट्टा लगाया जाता था. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक सट्टा लगाया जाता था. हर ओवर में किस बल्लेबाज द्वारा कितने रन बनाए जाएंगे इस पर भी सट्टा लग जाता था. पूछताछ में उसने कई लोगों के नाम बताए हैं. ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को भी नगद बरामदगी की सूचना दे दी गई है.

मुंगेर: पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई ने छापामारी कर आईपीएल में सट्टाबाजी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जिला आसूचना इकाई और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया.

सट्टेबाजी के इस धंधे में काफी लोग हैं शामिल
ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंगरौरा से कैलाश उर्फ कालिया को हिरासत में लिया गया. उसके पास से लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपए नकद, चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब किताब से जुड़ा ब्यौरा भी लैपटॉप में पाया गया है. कालिया के नेटवर्क में करीब पचास लाख रुपए से ऊपर का सट्टा लगा हुआ था. सट्टेबाजी के इस धंधे में काफी लोग शामिल थे और मोबाइल फोन से ही कैलाश उर्फ कालिया इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था.

देखें वीडियो.

आयकर विभाग को दे दी गई है सूचना
अपने घर से ही वह इस नेटवर्क को ऑपरेट करता था. टीवी पर आईपीएल का लाइव मैच देखकर वह मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाने वालों के संपर्क में रहता था और हर बॉल पर बनने वाले हर रन के हिसाब से सट्टा लगाया जाता था. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक सट्टा लगाया जाता था. हर ओवर में किस बल्लेबाज द्वारा कितने रन बनाए जाएंगे इस पर भी सट्टा लग जाता था. पूछताछ में उसने कई लोगों के नाम बताए हैं. ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को भी नगद बरामदगी की सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.