मुंगेर: मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (Bihar Inter Exam 2022) की परीक्षा जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई. प्रथम पाली में गणित विषय तो, द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कई परीक्षार्थी प्रश्न पत्र आसान होने से खुश नजर आए तो, कई परीक्षार्थियों ने कहा कि, कठिन प्रश्न पत्र थे.
जमालपुर के रहने वाले छात्र शिवम कुमार ने बताया कि, मेरी परीक्षा केंद्र मॉडल उच्च विद्यालय में थी. मैंने प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा दी है. परीक्षा के सवाल बेहद आसान थे. मैंने 80% सवाल सॉल्व किए और मुझे गणित विषय में अच्छे नंबर आने की पूरी उम्मीद है. मेरे पहले दिन की आईएससी की परीक्षा काफी अच्छी गई है.
पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं
वहीं पूरब सराय के रहने वाले छात्र प्रशांत कुमार ने बताया कि, हमारा परीक्षा केंद्र जिला स्कूल में था. मैंने दूसरी पाली की हिंदी विषय की परीक्षा दी है. परीक्षा के सवाल बेहद आसान थे. मैंने जो पढ़ा वही सवाल लगभग आया. सिलेबस के अंदर के ही सवाल थे. सवाल देख कर मन खुश हो गया. मुझे आशा है कि, परिणाम अच्छे होंगे.
परीक्षार्थी आमोद कुमार ने कहा कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान तैयारी तो कुछ खास नहीं थी. सिलेबस भी जैसे-तैसे पूरा हुआ. परीक्षा को लेकर मन में घबराहट थी. लेकिन जैसे ही मुझे प्रश्न पत्र मिला देखकर काफी खुशी हुई. सवाल बेहद आसान थे. मैंने 90% सवाल हल किए हैं. सवाल इतने आसान आएंगे इसकी मुझे उम्मीद बिल्कुल नहीं थी.
उधर परीक्षार्थी डॉली ने बताया कि, परीक्षा को लेकर मन परेशान था. कोरोना संक्रमण के कारण कॉलेज तो लगभग बंद ही रहा. कोचिंग एवं निजी ट्यूशन के सहारे पढ़ाई पूरी की थी. परीक्षा केंद्र पहुंची तो परीक्षा को लेकर मन में परेशानी थी. लेकिन जैसे ही प्रश्न पत्र देखा तो मन खुश हो गया. प्रश्नपत्र थोड़े कठिन थे लेकिन सिलेबस से ही थे.
प्रथम दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. सभी परीक्षार्थियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. परीक्षार्थी परीक्षा देकर काफी खुश नजर आए. परीक्षार्थियों ने बताया कि, अच्छे प्रश्नपत्र आए थे. सिलेबस से ही सवाल पूछे गए थे, जो तैयारी की थी वह काम आया.
बता दें कि, करोना काल के दौर में बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है, जो आगामी 14 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. करोना गाइडलाइन को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर मास्क अनिवार्य रूप से कर दिया गया है. वहीं, धारा 144 लागू करते हुए सेंटर के आसपास के सभी फोटो स्टेट, मोबाइल, सरकारी की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर के अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी, उड़नदस्ता पदाधिकारी, स्टैटिक पदाधिकारी के अलावा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के पहले दिन पहली पाली में विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें राज्य भर में कुल 4,52,810 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें कुल 6,88,833 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरी पाली में ही वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. बता दें कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP