मुंगेर: बिहार के मुंगेर में टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग की टीम ने एक किराना दुकान में छापा मारा. बताया जाता है कि जिले के हवेली खड़गपुर में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. गुरुवार को हवेली खड़गपुर के एक किराना व्यवासायी की दुकान पर आयकर विभाग की टीम पहुंची. आयकर विभाग की टीम ने किराना दुकान में छापेमारी की. वहीं छापेमारी के बाद स्थानीय व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी की खबर सुनते ही कई व्यावसायी अपने दुकान का शटर गिराकर फरार हो गए.
किराना दुकान में मारा छापा : गुरुवार को हवेली खड़गपुर खास बाजार स्थित एक किराना दुकान में जीएसटी विभाग, पटना के निर्देश पर मुंगेर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए टैक्स चोरी करने के मामले में दुकानदार से कई घंटे पूछताछ की. इस दौरान वहां मजमा लग गया. वहीं दुकान में आयकर विभाग की छापेमारी की खबर पूरे शहर में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. छापेमारी की घटना की खबर सुनते ही टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के बीच भागा-भागी मच गई और अपनी-अपनी दुकान के शटर गिरकर फरार हो गए.
चेतावनी के बाद की गई कार्रवाई : मुंगेर आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आशीष कुमार ने दुकानदार से पूछताछ करते हुए कई बिंदुओं पर जांच की. उन्होंने बताया कि टैक्स चोरी के मामले को लेकर व्यवसाईयों को कई बार चेताया गया था. इसके बावजूद भी टैक्स की चोरी की जा रही थी. जिस कारण गुरुवार को छापेमारी की गई. आगे की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी.
"टैक्स चोरी को लेकर व्यवसायी को कई बार चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद भी टैक्स की चोरी की जा रही थी. आज आखिरकार कार्रवाई की गई."- आशीष कुमार, डिप्टी कमिश्नर, आयकर विभाग
ये भी पढ़ें : Income Tax Raid In Bihar : जेडीयू MLC राधा चरण साह के कई ठिकानों पर छापा, बालू कारोबार में टैक्स चोरी का आरोप