मुंगेर: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हसनपुर काली प्रतिमा का विसर्जन संपन्न हुआ. इस दौरान डीएम और एसपी खुद मुस्तैद रहे. दुर्गा पूजा में हुआ बवाल के बाद काली पूजा विसर्जन कार्यक्रम से पहले भारी सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति हुई थी. जिले में काली पूजा विसर्जन देर रात तक चलेगा.
दरअसल, बीते 26 अगस्त को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भारी बवाल हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत भी हुई थी. पथराव और गोलीबारी की घटना भी हुई थी, इसलिए प्रशासन विसर्जन में अशांति ना फैले. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है.
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ विसर्जन
हसनपुर काली माता की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. सुबह 8 बजे ही मुंगेर डीएम रचना पाटिल, एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसडीओ खगेश चंद्र झा हसनपुर काली मंदिर पहुंचे. उनके नेतृत्व में विसर्जन और शोभा यात्रा आरंभ हुआ. काली माता की प्रतिमा सबसे पहले सीताकुंड प्रवेश द्वार के पास पहुंची. वहां से वापस बरदह इलाके से होते हुए विसर्जन के लिए आगे बढ़ी. इसके बाद यह प्रतिमा विसर्जन के लिए गांधी चौक के पास पंक्तिबद्ध हो गई और प्रतिमा का विसर्जन सोझी घाट में किया गया.
मंगलवार को होगा बम काली का विसर्जन
मुंगेर में काली माता का विसर्जन दो दिनों तक चलता है. दोपहर से देर रात तक जिले के 2 दर्जन से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. मंगलवार को बम काली जो बड़ी काली के रूप में प्रसिद्ध है, उनका विसर्जन होगा. जिला प्रशासन की ओर से पूरब सराय, नीलम चौक, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, पटेल चौक पर भारी पुलिस बल तैनाती रही. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.