मुंगेर: बिहार के मुंगेर की बेटी श्रेजा सेनगुप्ता राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर बनने जा रही हैं. साल 2023 में फॉरएवर मिस इंडिया की विजेता रही मुंगेर की बेटी श्रीजा सेनगुप्ता को अब एशिया इंटरनेशनल द्वारा राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर अवार्ड दिया जाएगा. आगामी 27 जनवरी 2024 को श्रीजा सेनगुप्ता को दिल्ली में रेडिएशन ब्लू होटल में हो रहे ग्रैंड फिनाले में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सम्मानित करेंगी.
जीता बेस्ट मॉडल का अवार्ड: इस अवार्ड के लिए श्रीजा सेनगुप्ता का चयन 2500 प्रतिभागियों के बीच से हुआ है. मुंगेर जैसे छोटे शहर से निकलकर देश में वो जिले और राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. बिहार वासियों के लिए यह गर्व की बात है. गौरतलब हो कि श्रीजा आईआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है. उनके पिता अभिजीत सेनगुप्ता और माता देवयानी सेनगुप्ता मुंगेर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है. इससे पहले वर्ष 2023 में जयपुर में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की ओर से बेस्ट मॉडल का अवार्ड भी मिल चुका है.
हेमा मालनी के हाथों से लेंगी अवार्ड: इधर, श्रीजा सेनगुप्ता की इस उपलब्धि पर परिजन सहित मुंगेर वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. श्रीजा को इसके लिए विद्यालय के शिक्षकगण सहित शहर के सभी लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं इस उपलब्धि पर श्रीजा ने बताया कि ये उनके लिए काफी खुशी का पल है कि वो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालनी के हाथों से अवार्ड लेंगी.
"ये मेरे परिवार के लिए काफी की बात है कि मैं राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर बनने जा रही हूं. उससे बड़ी बात है कि मुझे ये अवार्ड बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालनी के हाथों मिलेगा."-श्रीजा सेनगुप्ता, राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर
पढ़ें-मिसेज बिहार बनने के बाद बोली प्राची सिंह- इंटरनेशनल लेवल पर करना चाहती हैं बिहार को रिप्रजेंट