मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक छात्रा का शव (girl student Dead body found in Munger ) उसके घर में मिला. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. छात्रा मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में थी. यह घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरबसराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर गली नंबर-2 की है. मैट्रिक की परीक्षा में वह फेल हो गई थी इस कारण डिप्रेशन में आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर: पूरबसराय ओपी में तैनात SI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में थी छात्राः वहीं परिजनों ने बताया कि मैट्रिक में फेल होने के बाद छात्रा खुशी गुमसुम रह रही थी. शनिवार को जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने मौका देखकर खुदकुशी कर ली. मृतका के भाई आशीष ने बताया कि वह पांच भाई बहन हैं. उसके माता-पिता दूसरी बहन को लाने कानपुर स्थित उसके ससुराल जा रहे थे. दूसरी बहन की शादी कानपुर में ही हुई है. उसके पिताजी ई-रिक्शा चलाते हैं. पिता और मां को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए हमलोग बरियारपुर रेलवे स्टेशन गए हुए थे. घर में खुशी और मुस्कान थी.
घर में जब कोई नहीं था तो खुशी ने उठाया खौफनाक कदमः आशीष ने बताया कि बहन मुस्कान का बीए पार्ट वन का परीक्षा बीआरएम कॉलेज मुंगेर में चल रहा है. वह परीक्षा देने चली गई. इधर घर में खुशी अकेली थी और अकेली घर में उसने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली. इस बाबात कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि छात्रा के खुदकुशी की सूचना मिली तो छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भिजवाया.
"छात्रा के खुदकुशी की सूचना मिली तो छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भिजवाया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया" - धीरेंद्र कुमार पांडे, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना