मुंगेर: बिहार के मुंगेर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती (Chaudhary Charan Singh Birth anniversary In Munger) के अवसर पर जिला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया था. इस दौरान 'कृषि प्रधान राष्ट्र में किसानों की उपेक्षा' पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें: हर्षोल्लास से मनाई गई भिखारी ठाकुर की 135वीं जयंती, सारण DM ने दी श्रद्धांजलि
"किसान आर्थिक व्यवस्था की एक मजबूत रीढ": संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्र, राज्य और समाज के सबसे महत्वपूर्ण अंग किसान भारतीय आर्थिक व्यवस्था की एक मजबूत रीढ है. बावजूद इसके वर्तमान सरकार किसानों की लाश पर देश के चंद कारपोरेट घराने को मजबूत करने का दिवास्वप्न दिखा रही है. जिसके कारण देश की आर्थिक नीतियां आज भयावह दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की उपेक्षा कर राष्ट्र के विकास का परिकल्पना संभव नहीं है.
पार्टी के नेताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि: पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की चौधरी चरण सिंह अपने लंबे राजनीतिक जीवन काल में देश में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को प्रचारित करने के लिए संघर्ष किया. कार्यक्रम में पार्टी के उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव अशोक भारत, मिथिलेश यादव, सचिव सुरेंद्र महतो, मोहम्मद आजम सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे.