ETV Bharat / state

मुंगेर में 49 लाख की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मुंगेर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी से 49 लाख रूपये की लूटपाट हुई है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. वहीं, डीएसपी नन्द जी प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही सभी बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

लूट
लूट
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:05 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) में 49 लाख रुपए की लूटपाट हुई है. बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया है. पैसे लेकर भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दादी ने पोती से छेड़खानी का किया विरोध...तो आरोपी ने गला घोंटकर कर दी हत्या

बताया जाता है कि शहर के सबसे बड़े किराना व्यवसायी गोपाल साह अपने दो कर्मचारी सौरभ और धरवेंद्र के साथ अलग-अलग बाइक से अपने घर मकससपुर से एसबीआई के मुख्य ब्रांच जा रहे थे. व्यवसायी एक बाइक पर अपने बेटी के साथ थे. जबकि दूसरी बाइक पर दोनों कर्मचारी एक बैग में पैसे लेकर बैठे थे. कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली आरत के मस्जिद अहमदिया के पास पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद कर्मचारी कुछ समझ पाते, तबतक पिस्टल दिखाकर बाइक सवार पैसे के बैग छीन कर भागने लगे.

देखें रिपोर्ट

वहीं, कर्मचारी को पैसे छीनता देख व्यवसायी गोपाल साह बदमाशों के पीछे दौरे और शोर मचाया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पैसे लेकर गोली चलाते हुए फरार हो गए. घटना की जानकरी मिलते ही डीएसपी नंदजी प्रसाद और कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: PDS डीलर के बेटी की गला रेतकर हत्या, अंडरवियर तक ले गए अपराधी

इस मामले में डीएसपी नन्द जी प्रसाद ने बताया कि व्यवसायी से लूट की घटना हुई है, कितनी की लूट हुई है ये अभी क्लियर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इस वारदात का उदभेदन कर लिया जाएगा. आपको बताएं कि गोपाल साह शहर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी हैं. इनका करोड़ों का कारोबार मुंगेर शहर सहित आस-पास के जिलों में चलता है.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) में 49 लाख रुपए की लूटपाट हुई है. बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया है. पैसे लेकर भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दादी ने पोती से छेड़खानी का किया विरोध...तो आरोपी ने गला घोंटकर कर दी हत्या

बताया जाता है कि शहर के सबसे बड़े किराना व्यवसायी गोपाल साह अपने दो कर्मचारी सौरभ और धरवेंद्र के साथ अलग-अलग बाइक से अपने घर मकससपुर से एसबीआई के मुख्य ब्रांच जा रहे थे. व्यवसायी एक बाइक पर अपने बेटी के साथ थे. जबकि दूसरी बाइक पर दोनों कर्मचारी एक बैग में पैसे लेकर बैठे थे. कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली आरत के मस्जिद अहमदिया के पास पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद कर्मचारी कुछ समझ पाते, तबतक पिस्टल दिखाकर बाइक सवार पैसे के बैग छीन कर भागने लगे.

देखें रिपोर्ट

वहीं, कर्मचारी को पैसे छीनता देख व्यवसायी गोपाल साह बदमाशों के पीछे दौरे और शोर मचाया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पैसे लेकर गोली चलाते हुए फरार हो गए. घटना की जानकरी मिलते ही डीएसपी नंदजी प्रसाद और कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: PDS डीलर के बेटी की गला रेतकर हत्या, अंडरवियर तक ले गए अपराधी

इस मामले में डीएसपी नन्द जी प्रसाद ने बताया कि व्यवसायी से लूट की घटना हुई है, कितनी की लूट हुई है ये अभी क्लियर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इस वारदात का उदभेदन कर लिया जाएगा. आपको बताएं कि गोपाल साह शहर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी हैं. इनका करोड़ों का कारोबार मुंगेर शहर सहित आस-पास के जिलों में चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.