मुंगेर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा का पटना के एक निजी हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को मुंगेर लाया गया. जहां से अंतिम संस्कार के लिए उन्हें हेमजापुर घाट ले जाया गया.
पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के अंतिम यात्रा में पारिवारिक सदस्य और राजनीतिक कार्यकर्ता ही शामिल हुए. मुंगेर सदर के आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय भी उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
लालू यादव के खास थे पूर्व मंत्री
बता दें कि उपेंद्र प्रसाद वर्मा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के खासम खास थे. जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से वो 3 बार विधायक रह चुके थे. बिहार सरकार के कई विभागों में 7 बार मंत्री पद को भी सुशोभित कर चुके थे. उनके निधन से बिहार ने एक कद्दावर नेता को खो दिया है. उनके अंतिम संस्कार के मौके पर मुंगेर सदर के अंचलाधिकारी गणेश शंकर, हेमजापुर के थाना प्रभारी सहित कई अन्य सरकारी कर्मी भी मौजूद रहे.