मुंगेर: तिलक मैदान में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नगर शाखा का चुनाव को लेकर कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता चंद्रप्रकाश जिला अध्यक्ष एवं महेश सिंह ने की. बैठक में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने 10 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रणव कुमार यादव को सौंपा.
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रमुख मांगें:-
- जन वितरण प्रणाली को सरकारी सेवक घोषित किया जाए या 30000 मासिक मानदेय दिया जाए.
- मृत विक्रेता के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर अनुज्ञप्ति देने के लिए पूर्व की भांति उम्र सीमा समाप्त हो.
- पूर्व की भांति साप्ताहिक एवं सार्वजनिक अवकाश मिले.
- प्रत्येक विक्रेता काे सरकार की ओर से 50 लाख का जीवन बीमा किया जाए.
- दुर्घटना में मृत विक्रेताओं के आश्रितों को आपदा प्रबंधन से राशि दिलवाया जाए. विक्रेताओं को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिया मिले.
ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच
सदर विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मांग जायज है. उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को वे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संज्ञान में लाकर निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मात्र 70 पैसे प्रति किलो के कमीशन पर उपभोक्ताओं की सेवा समुचित रूप से नहीं की जा सकती है. अतः विक्रेताओं की आर्थिक मांगों को पूरा किया जाना आवश्यक है.