मुंगेर: मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सीता कुंड के पास शीतलपुर वाल्मीकि खेल मैदान में शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी प्रणव यादव के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में संबोधन के लिए बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह हेलीकॉप्टर से पहुंचे. चुनावी सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग नेताओं को सुनने के लिए पहुंचे. इस मौके पर मंच पर अतिथियों का स्वागत बीजेपी प्रत्याशी प्रणव यादव ने फूल माला पहनाकर की और उन्हें मुंगेर की बड़ी दुर्गा मंदिर का तैल चित्र भी प्रदान किया. अतिथियों ने प्रणव यादव का हौसला अफजाई कर उन्हें शुभकामनाएं दी.
'एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की जीत हो'
अपने संबोधन में सर्वप्रथम मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बिहार वापस आए प्रवासी मजदूरों की बेहतर रहने, खाने की व्यवस्था की गई. गरीब मजदूरों के खाते में पैसे भेजे गए. छठ पूजा तक केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जमालपुर एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्र में भी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की जीत हो. इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रचार प्रसार में लग जाएं. ललन सिंह ने जनसमूह को नारा दिया कि 'इस बार प्रणव कुमार'. वहीं सांसद ने कहा कि बिहार सरकार बेहतर कार्य करते आ रही है. प्रणव यादव को जीता कर और बेहतर कार्य करने का संदेश मुंगेर विधानसभा की जनता दें.
बोले भूपेंद्र यादव
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आरजेडी में शिष्टाचार नहीं है उन्हें छोड़कर सभी दल अलग हो चुके हैं. केंद्र सरकार के नेतृत्व में बिहार में बहुत काम हुआ है. 5 साल में हमलोग वन नेशन वन राशन कार्ड भी बनाकर लोगों को देंगे. बिहार में नीतीश कुमार बेहतर कार्य कर रहे हैं. फिर से नीतीश कुमार की सरकार को बनाने के लिए एनडीए के उम्मीदवार प्रणव यादव को कमल के निशान पर 28 अक्टूबर को मतदान करें.
बोले देवेंद्र फड़नवीस
बिहार चुनाव प्रभारी सह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है. यह चुनाव बिहार के युवाओं का महिलाओं का किसानों का जीवन उन्नत करने वाला चुनाव है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के 15 साल के शासनकाल में बिहार में अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुराचार बढ़ गया था. नीतीश कुमार की सरकार जब आई, तो कानून का राज स्थापित हुआ. बहुत काम नीतीश कुमार ने किया है. अब एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर और भी बेहतर काम किया जा रहा है. उन्होंने मंच पर लोगों से आदेश लेकर प्रणव यादव को जीत की माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और लोगों से हाथ उठाकर प्रणव यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की.
पार्टी नेताओं के नाम के लगे नारे
इस दौरान लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, जीतन राम मांझी जिंदाबाद, मुकेश साहनी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. सभा को प्रत्याशी प्रणव यादव के अलावे, प्रदेश मंत्री बेबी चंकी, जेडीयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी, हम के जिला अध्यक्ष अरविंद निषाद, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश गोप ने भी सभा को सम्बोधित किया. सभा का संचालन बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश जैन कर रहे थे.