मुंगेर: बिहार के मुंगेर में जिला परिषद अध्यक्ष (Zilla Parishad President Election In Munger) और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. किला परिसर स्थित जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सदर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए किला परिषर क्षेत्र में धारा 144 लागू (Section 144 imposed in Munger) कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:सारण में जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मियां तेज, रेस में ये चेहरे सबसे आगे
बता दें कि किला परिसर में मुंगेर मंडल कारा, व्यवहार न्यायालय, कमिश्नर, डीएम, एसपी, एसडीओ और अन्य का कार्यालय है. सुबह दस बजे से जिला परिषद के अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद के अलावा सदर प्रखंड क्षेत्र के सदर प्रमुख और उप प्रमुख जैसे चार महत्वपूर्ण पदों का चुनाव होना है. चुनाव की प्रक्रिया लंबी होनी है. पहले सभी सदस्यों को सदस्यता दिलाया जाएगा. ऐसे में 4 पदों के प्रत्याशी के अलावा उनके समर्थक भारी संख्या में आ सकते हैं. जिससे यहां भारी भीड़ लग सकती है. इसलिए जिला प्रशासन ने पूरे किला परिसर क्षेत्र में धारा 144 लगाने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने बताया कि किला परिसर के सम्पूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इस इलाके में कहीं भी लोग एक झुंड बनाकर और सामूहिक रूप से खड़ा रहने पर पाबंदी है. चुनाव को लेकर तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. एसडीएम कार्यालय के बाहरी परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सुबह दस बजे से प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी. वहीं जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का मतदान होगा. सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
चुनाव को लेकर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने कहा कि लगभग 200 पुलिस के जवान पूरे किला परिसर और आसपास के इलाकों में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. तीन प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे. इलाके में चार पहिया वाहन ले जाने पर प्रतिबंध है. बैरिकेडिंग तक ही चार पहिया वाहन से लोग आ सकेंगे, वहां से केवल निर्वाचित प्रत्याशी ही पैदल अंदर प्रवेश करेंगे. किसी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लगातार इस इलाके में आज गस्ती तेज रहेगी.
ये भी पढ़ें:जिप अध्यक्ष को लेकर पूर्व MLC दिनेश सिंह पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, JDU नेता ने CM नीतीश से लगायी गुहार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP