मुंगेर: समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम रचना पाटिल ने शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी, सभी शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट, पथराव में कई यात्री घायल
घर-घर जाकर करें प्रोत्साहित
डीएम ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण कार्य लक्ष्य अनुसार कराना आवश्यक है. इसके लिए शिक्षा विभाग को आगे आना होगा. उन्होंने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के परिजनों को टीका लगवाने निर्देश दिया. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि मुंगेर में टीकाकरण 100% सफल हो इसके लिए सभी विकास मित्र और टोला सेवक डोर टू डोर जाकर शिक्षक व छात्रों के परिजनों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
लक्ष्य देकर कराएं प्रोत्साहन कार्य
45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को टीका लगवाना है. इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विकास मित्रों, टोला सेवक और तालिमी मरकज को लक्ष्य देकर उनसे प्रोत्साहन कार्य कराएं. जिले में 3000 शिक्षकों को टीका कृत्य किया जाना है. इसमें अतिरिक्त गैर शिक्षण कार्य से जुड़े कर्मी और उनके परिजन भी हैं. बैठक के दौरान जिले में छात्रावास के लिए 5 एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर: जगुनाथ संभालेंगे मुंगेर, SP मानवजीत गए समस्तीपुर