मुंगेर: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर डीएम रचना पाटिल ने समाहरणालय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कोविड और पोलियो टीकाकरण को लेकर संबंधित चिकित्सकों को कई दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि 6 फरवरी से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरु होने जा रहा है.
सफाई कर्मियों को लगेगा अब टीका
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण कार्य पूरे जिले में प्रखंडवार चरणबद्ध तरीके से 16 जनवरी 2021 से शुरु है. 6 फरवरी से नये फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण शुरु होगा. इसका 100 प्रतिशत लाभ चयनित लाभार्थी के पास पहुंचे. इसके लिए डीएम ने विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा की और कई निर्देश भी दिए.
बिना किसी भय के लगवाएं टीका
डीएम ने कहा कि टीकाकरण का दुष्प्रभाव किसी पर पड़ने की कोई खबर सामने नहीं आई है. यह बिल्कुल सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद है. उन्होंने बताया कि बिना किसी भय, शंका के व्यक्तिगत और जनमानस के हित में अपने निर्धारित समयानुसार केन्द्र पर जाकर अवश्य इसे लगवाएं. बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी पी.सी. सिन्हा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार और अस्पताल उपाधीक्षक सहित टीकाकरण टीम मौजूद रही.